नाव हादसा: मुजफ्फरपुर के बेनीबाद ओपी थाना क्षेत्र के मधुर पट्टी गांव में गुरुवार को 32 लोगों से भरी नाव अचानक पलट गई। 20 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन 12 लोग अभी भी लापता हैं।

इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। इनकी तलाश की लिए एसडीआरएफ की टीम ने 7 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से ऑपरेशन फिलहाल रोका गया है। आज सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू हुआ। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी आज सड़क मार्ग के जरिए घटनास्थल पर पहुंचेंगे। वे वहां पीड़ित परिवारों से जाकर मुलाकात करेंगे।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...