पटना । बिहार में BTET और CTET पास बेरोजगारों की लड़ाई अब भाजपा लड़ेगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने भी आज बेरोजगारी से पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी लड़ाई भाजपा लड़ेगी। साथ ही नीतीश कुमार को चुनौती दी है कि 13 दिसंबर को भाजपा रोजगार मुद्दे पर सदन में जवाब मांगेगी। अगर 13 दिसंबर से पहले नौकरी नहीं दी गई तो सदन नहीं चलने देगी।

बेरोजगार के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातें करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि संजय जयसवाल बीटेट और सी टेट पास अभ्यर्थियों की लड़ाई अब भाजपा लड़ेगी और नीतीश कुमार को हमारे आगे झुकना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ उन्हीं लोगों को नियुक्ति पत्र बांटने में लगे हुए हैं जिनकी जॉइनिंग महीनों पहले हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार नौकरी देने का सिर्फ दिखावा कर रहे हैं। यही वजह है कि अपने सहयोगी तेजस्वी यादव के साथ मिलकर वे ऐसे पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं जो अपनी ड्यूटी से फुर्सत निकालकर वर्दी पहने ज्वाइनिंग लेने पहुंच रहे हैं।

सदन को शांति से नहीं चलने देंगे

उन्होंने कहा कि राजग की सरकार में जो जनता से रोजगार और नौकरी देने का वादा किया गया था कम से कम उसे तो पूरा कर लिया जाए। तेजस्वी यादव ने भी वादा किया था कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनती है तो हम 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे संजय जयसवाल ने नीतीश कुमार को खुली चुनौती दी है अगर इन अभ्यर्थियों की बहाली नहीं होती है तो हम विधानसभा में जमकर हंगामा करेंगे और सदन को शांति से नहीं चलने देंगे।

हंगामेदार होगा शीतकालीन सत्र

बिहार विधानमंडल बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 13 से 19 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। विधानमंडल का यह सूत्र कुल 5 दिनों का होगा। आज की प्रेस वार्ता के बाद यह तय हो गया है कि शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...