भाजपा नेत्री ने लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, मतदान केंद्र के करीब कांग्रेस प्रत्याशी का लगाया पोस्टर, हटाने पर विवाद

धनबाद। नोंक-झोंक और हल्की-फुल्की झड़प के बीच छठे चरण का मतदान समाप्त हो गया। बैनर पोस्टर को लेकर कई जगहों पर नोंकझोंक की खबर आयी। इधर भाजपा नेत्री जया कुमार ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए आचार संहिता उल्लंघन का आरोप कांग्रेस प्रत्याशी पर लगाया है।उन्होंन सोशल मीडिया पोस्ट कर इस मामले में पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

सिंदरी विधानसभा के बूथ नंबर 90 और 91 से 100 मीटर के दायरे में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के समर्थन का बैनर और पोस्टर लगाया गया है. नियम के अनुसार, पोलिंग बूथ के पास बैनर या पोस्टर लगाना वर्जित होता है इसके बावजूद मतदान केंद्र के करीब प्रत्याशी का पोस्टर लगाया गया था।

जया कुमार ने बताया पोस्टर को हटाने को कहा तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा हैकि शेयर करते हुए लिखा है कि 'यह पोस्टर और बैनर धनबाद लोकसभा के अंतर्गत नगर निगम बूथ 90,91 सिंदरी के 100 मीटर के दायरे में लटका हुआ है, जो आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से उल्लंघन है. मैं पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करती हूं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story