पटना। बिहार में शिक्षक भर्ती की नयी नियमावली जल्द लागू होगी। शिक्षा मंत्री ने एक बार फिर इस बात को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया है। शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बावजूद नई शिक्षक नियमावली बिहार कैबिनेट की बैठक में नहीं लाने की वजह से अभ्यर्थियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। अभ्यर्थी अब और इंतजार करने के मूड में नहीं है। अभ्यर्थी एक बार फिर से सड़क पर उतर कर आंदोलन करना चाहते हैं। इसकी तैयारी भी पूरी हो गई है। शिक्षा मंत्री कई बार ट्वीट करके कह चुके हैं कि सातवें चरण का शिक्षक नियोजन नई नियमावली के तहत होना है। इसको लेकर नई शिक्षक नियमावली बनकर तैयार है और उन्होंने इस पर हस्ताक्षर भी कर दिया है।

आज इनका आंदोलन फिर से दिखेगा।आपको बता दें कि शिक्षक भर्ती को लेकर युवा काफी आक्रोशित हैं। ये अभ्यर्थी सातवें चरण का शिक्षक नियोजन जल्द शुरू करने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर पहले भी आंदोलन हो चुका है और अभ्यर्थी सड़क पर लाठी भी खा चुके हैं। दूसरी तरफ गुरुवार को शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर ने कहा है कि वे व्यर्थ में आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार नई शिक्षक नियमावली जल्द सामने लाने जा रही है। ये बनकर तैयार है।

बता दें पिछले चार दिनों से नियोजित शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन समान कार्य के बदले समान वेतन देने की मांग कर रहे हैं। शिक्षक की मांग यह भी है कि उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए, बीएड योग्यताधारी शिक्षकों का संवर्द्धन किया जाए, सभी शिक्षकों का स्थानांतरण हो, स्नातक ग्रेड शिक्षकों का प्रमोशन हो आदि।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...