पटना: राबड़ी देवी के बंगले पर बैठक खत्म हो गयी है। अब नीतीश कुमार के बंगले पर तेजस्वी यादव के साथ जेडीयू और आरजेडी की बैठक होगी। खबरें आ रही है कि नीतीश कुमार दिल्ली जा कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं. कांग्रेस की तरफ से ऐसी खबर आई है कि नई सरकार पर मंथन करने के बाद नीतीश दिल्ली जा सकते हैं. नई सरकार में कांग्रेस खुद के लिए स्पीकर के साथ-साथ तीन से चार मंत्री पद मांग रही हैै

बिहार में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ये एक अच्छी शुरुआत है. आज ही के दिन नारा दिया गया था अंग्रेजों भारत छोड़ो. आज नारा दिया जा रहा है बीजेपी भगाओ. मुझे उम्मीद है कि अब दूसरी पार्टियां भी बीजेपी के खिलाफ खड़ी होंगी। इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्होंने एनडीए सरकार में मिले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें बीजेपी के साथ एक नहीं कई दिक्कतें थीं. उनके नेता बाद में सबकुछ विस्तार से बता देंगे. अभी के लिए नीतीश, तेजस्वी यादव के घर पहुंच गए हैं.

आपको बता दें कि नीतीश कुमार के बंगले पर फाइनल फार्मूले पर चर्चा होगी। राजद कोटे से कितने मंत्री बनेंगे और जेडीयू से कितने रहेंगे, इसे लेकर चर्चाएं चल रही है। तेजस्वी ने नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान भी गृह मंत्री का पद मांग लिया है। वहीं राजद कोटे से मंत्रियों की लिस्ट भी दी है। फिलहाल इस मुद्दे पर नीती कुमार के बंगले पर हो रही इस बैठक के बाद ही आखिरी रूप से कुछ निर्णय हो पायेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...