पटना । दानापुर मंडल के आरा-बक्सर रेलखंड के बीच डुमरांव स्टेशन के निकट (किमी 645/4) डाउन लूप लाइन पर रविवार की दोपहर मालगाड़ी के डब्बे पटरी से उतर गए। दोपहर 11.52 बजे हुई घटना के बाद डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है। रेलवे के कई आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुच चुके हैं। दुर्घटना के कारण डाउन दिशा की ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया है।

बताया गया है कि पश्चिमी रेलवे गुमटी के समीप मालगाड़ी के बेपटरी होते ही डाउन मेन लाइन के साथ बिक्रमगंज-डुमरांव एन.एच.120 पर भी वाहनों का परिचालन ठप हो गया है। पिछले मालगाड़ी के डिब्बों को उठाने का काम चल रहा है। वहीं पटना बक्सर रेलखंड पर ट्रेनों के आवागमन से जुड़ी जानकारी के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:

हेल्पलाइन नंबर

दानापुर: 06115-232398

रेलवे के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से कोलकाता जा रही मालगाड़ी को डुमरांव स्टेशन पर शंट किया जा रहा था। मालगाड़ी को डाउन मेन लाइन से लूप लाइन में ले जाया जा रहा था। तभी ट्रेन का इंजन से दूसरा और तीसरा डिब्बा तेज आवाज के साथ पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए है। मालगाड़ी का डिब्बा डाउन मेनलाइन पर है, जिसके कारण रेलवे गुमटी जाम है। डाउन में ट्रेनों का परिचालन ठप है। लाइन को दुरुस्त करने में कर्मी लगे हुए हैं।

  1. 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस बरूना में 12.01 बजे से।
  2. 03204 पंडित दीन दयाल उपाध्याय- पटना पैसेंजर स्पेशल चौसा
  3. 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस चौसा में।
  4. 20802 नई दिल्ली- इसलामपुर मगध एक्सप्रेस दिलदारनगर में।
  5. 03650 बनारस-बक्सर पैसेंजर स्पेशल दरौली में।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...