शिक्षा विभाग। शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल की छुट्टियों में कटौती कर दी गयी है। पिछले साल 64 दिन की छुट्टियां थी, लेकिन इस साल सिर्फ 60 दिन ही मिलेगी। जिन छुट्टियों को कैलेंडर में शामिल किया गया है, उसमें भी काफी सारी शर्तों को जोडा गया है। बिहार में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और मकर सक्रांति की स्कूल छुट्टियों को खत्म किया गया है। वहीं गर्मी और ईद-बकरीद की छुट्टी बढ़ाया गया है।

मुस्लिम स्कूल या मदरसें हैं उनकी साप्ताहिक छुट्टी अब शुक्रवार को होगी। रविवार को सभी मुस्लिम शिक्षकों को स्कूल आना होगा।रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, तीज और जिउतिया पर होने वाली छुट्‌टी 2024 में नहीं मिलेगी। जबकि ईद, बकरीद, मुर्हरम की छुट्‌टी बढ़ा दी गई है।

गांधी जयंती के दिन छुट्टी नहीं होगी। स्कूलों में ही गांधी जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा।शिक्षा विभाग के मुताबिक, गर्मी की छुट्टी 20 से बढ़ाकर 30 दिनों की कर दी गई है, लेकिन गर्मी की छुट्टी के दौरान शिक्षक और अन्य कर्मचारी अन्य दिनों की तरह स्कूल में मौजूद रहेंगे। शिक्षा विभाग के कैलेंडर 2024 के अनुसार दिवाली में एक दिन और छठ में तीन दिनों की छुट्टी रहेगी। तीज और जिउतिया की छुट्टी खत्म कर दी गई है। जबकि 2023 में तीज की दो और जिउतिया पर एक दिन की छुट्टी मिली थी।

पिछले साल ईद की छुट्‌टी 22 अप्रैल को थी, जबकि इस साल ईद की छुट्‌टी 10, 11 और 12 अप्रैल को दी गई है। पिछले साल बकरीद में 2 दिनों की छुट्‌टी थी, जिसे इस साल बढ़ा कर 18, 19 और 20 जून यानी तीन दिनों की कर दी गई है। पिछले साल मुहर्रम की छुट्‌टी एक दिन थी, जबकि इस साल 17 और 18 जुलाई को छुट्‌टी दी गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...