पटना। बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती फेज-1 के परिणाम की शिकायतों के समाधान के लिए एक बार फिर अपने गिरिवांस पोर्टल को एक्टिव किया है। जो अभ्यर्थी अपने परीक्षा रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है और आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं, उन्हें शपथ पत्र के साथ 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आपत्तियां दर्ज करने का मौका मिलेगा। वो पोर्टल पर जाकर शपथ पत्र के साथ लागिन पासवर्ड के साथ अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

पिछली बार जब परीक्षा परिणाम की आपत्ति को लेकर बीपीएससी ने शपथ पत्र के साथ आपत्तियां मंगायी थी। अब उस संदर्भ में विस्तृत जानकारी बीपीएससी ने दी है। बीपीएससी ने कहा है कि 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन मंगाया गया था। इस बीच कुछ अभ्यर्थियों ने बीपीएससी को सूचना दी थी कि 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक जिन अभ्यर्थियों ने आपत्तियां दर्ज करायी थी, उसका निराकरण नहीं हुआ है। इस विषय पर बीपीएससी ने कहा है कि पोर्टल में कोई आपत्तियां दर्ज ही नहीं है।

बीपीएससी ने साफ किया है कि विज्ञापन संख्या-26/2023 के वैसे सभी अभ्यर्थियों को जिन्होनें उक्त अवधि में अपनी शिकायत दर्ज करायी गई है और उनका अनुक्रमांक प्रदर्श नहीं हो रहा है, को सूचित किया जाता है कि वे अपने शिकायत पूर्व में बनाये गये शपथ-पत्र के साथ दिनांक 23.12.2023 से 25.12.2023 तक Grievance Portal पर Upload करना सुनिश्चित करें। Upload करने के उपरांत अभ्यर्थी आश्वस्त हो ले कि उनके Dashboard पर Grievance Date अंकित हो गया है। यह सुविधा मात्र वैसे अभ्यर्थियों के लिए है जो पूर्व में शिकायत दर्ज कराये है और उनके पास उसका साक्ष्य उपलब्ध है। नये शिकायत आवेदन-पत्र अनुमान्य नही होगें।

वैसे अभ्यर्थी जो दिनांक 31.10.2023 से 03.11.2023 तक Grievance Portal पर अपनी आपत्ति दर्ज नहीं किए थे, के द्वारा यदि नये सिरे से आपत्ति की जाती है तो माना जाएगा कि उनके द्वारा आयोग के आदेश की अवहेलना की गयी है, जिसके लिए आयोग उनके विरूद्ध कठोर निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगा।

आपको बता दें कि बिहार शिक्षक भर्ती का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। BPSC के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने आश्वस्त किया है कि जैसे –जैसे परिणाम तैयार होता जायेगा, उसे जारी कर दिया जायेगा। इस बीच शुक्रवार की रात BPSC ने 6-8 कक्षा के गणित और विज्ञान विषय के परीक्षार्थियों का परिणाम जारी कर दिया है।

वर्ग 6-8 के लिए गणित और साइंस विषय के परीक्षा परिणाम के साथ ही BC-EBC&SC-ST डिपार्टमेंट की तरफ से जारी शिक्षकों भर्ती के लिए संगीत और कला विषय के शिक्षक का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। वहीं स्कूल शिक्षक व हेडमास्टर प्रतियोगिता परीक्षा का भी परिणाम जारी कर दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...