Google New Update: मोबाइल से जुड़ी एक बड़ी अपडेट है। खासकर वैसे लोगों के लिए जो अपनों के लिए काफी परेशान रहते हैं। Google ने अपग्रेड Find My Device नेटवर्क को रोलआउट कर दिया है। यह नई कैपिबिलिटी के साथ आया, जिसके बाद ऑफलाइन या स्विच ऑफ फोन को भी आसानी से सर्च किया जा सकेगा। अभी इस फीचर को अमेरिकी और कनाडा में जारी किया है और जल्द ही दुनिया के अन्य देशों में पेश किया जाएगा।

Find My Device का Crowdsourced Network पर काम करता है. यह नेटवर्क गुम या चोरी हुए स्मार्टफोन को खोजने में मदद करेगा. Google का Find My Device ठीक Apple के Find My Network की तरह है. यह अपग्रेडेड Find My Device Android 9 या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करेगा।

नया Find My Device नेटवर्क यूजर्स के लिए काफी यूजफुल साबित हो सकता है. यह लेटेस्ट अपग्रेड मोबाइल और टैबलेट को ऑफालाइन होने के बाद भी खोजने में मदद करेगा. इस लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स ऑफलाइन मोबाइल को रिंग बजा सकेंगे और गूगल मैप्स पर उसकी लोकेशन भी देख सकेंगे. यह जानकारी techcrunch की रिपोर्ट से मिली. आने वाले समय में इसका सपोर्ट दूसरे प्रोडक्ट पर भी मिलेगा।

पुराने Find My Device सर्विस के लिए इंटरनेट की जरूरत होती थी. यानी अगर मोबाइल या टैबलेट गुम हो गया है और उसमें इंटरनेट कनेक्टविटी है तो वह डिवाइस की लोकेशन और उसमें रिंग कर देगा. अगर इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है, तो ये फीचर काम नहीं करेगा. अपग्रेडेड Find My Network नेटवर्क यूजर्स के लिए काफी यूजफुल साबित हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, नया फाइंड माय डिवाइस मोबाइल के स्विच ऑफ होने के बाद भी उसकी लोकेशन खोजने में मदद करेगा. अभी यह फीचर Pixel 8 और Pixel 8 Pro को मिलेगी. हालांकि दूसरे ब्रांड के डिवाइस तक ये फीचर कब तक आएगा, उसके बारे मे अभी तक कोई ऑफिशियल टाइम लाइन का जिक्र नहीं किया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...