रांची। शिक्षकों के ट्रांसफर का पेंच फंस गया है। विभाग के ढुलमूल रवैये के चलते तय मियाद बीत जाने के बाद भी जिलों से तबादला प्रस्ताव नहीं पहुंच सका है। लिहाजा शिक्षकों का एक जिला से दूसरे जिले में तबादला अटक गया है। दरअसल प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने 21 सितंबर तक सभी डीईओ और डीएसई से जिला शिक्षा समिति की स्वीकृति के बाद तबादला प्रस्ताव तैयार करने को कहा था। लेकिन अभी तक धनबाद, गिरिडीह, रामगढ़, गोड्डा, पलामू, खूंटी, लोहरदगा, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम से अभी तक प्रस्ताव नहीं आया है। जानकारी के मुताबिक इन 12 जिलों से 2 दिनों में शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण का प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है।

इधर प्राथमिक शिक्षी निदेशालय से जिन जिलों से प्रस्ताव मिला है, उस आवेदन पर विचार करने के लिए 14 अक्टूबर को बैठक बुलायी है। निदेशालय स्तर पर गठित कमेटी में आवेदनों पर चर्चा की जायेगी। इधर निदेशालय ने सभी जिलों को 2 दिनों में जिलों से स्थानांतरण प्रस्ताव मांगा है।

आवेदन प्रस्ताव पर निदेशालय स्तर की कमेटी विचार करेगी और फिर तबादला सूची जारी की जायेगी। आपको बता दें कि तबादला नीति के तहत शिक्षकों का अंतर जिला तबादला जिला शिक्षा समिति की अनुशंसा पर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से किया जाना है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...