बड़ी खबर: पूर्व IAS अमरेंद्र प्रताप सिंह बने वित्त आयोग के अध्यक्ष, 10 लाख के इनामी नक्सली का सरेंडर, सहित पढ़े झारखंड की टॉप 5 खबरें

झारखंड की पांच बड़ी खबरें: बस एक क्लिक में पढ़े आज की पांच बड़ी खबरें....

1. 10 लाख के इनामी नक्सली जेजेएमपी जोन कमांडर और एरिया कमांडर ने किया सरेंडर

लातेहार: जेजेएमपी का जोनल कमांडर दस लाख का इनामी मनोहर परहिया और एरिया कमांडर दीपक कुमार उर्फ कुंदन ने आईजी, सीआरपीएफ के डीईजी पंकज कुमार और एसपी अंजनी अंजन के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. मनोहर के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कुल 13 और दीपक के खिलाफ एक मामला दर्ज है।

2. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, ईडी ने मांगा समय

रांची: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में हेमंत सोरेन की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने पक्ष रखा. इसके बाद ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की. अगली सुनवाई 26 फरवरी को होगी. बजट सत्र में शामिल होने को लेकर पीएमएलए कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गयी है

3. राहुल गांधी को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका, याचिका खारिज

झारखंड हाईकोर्ट से राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है. 2018 में अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी मामले में फैसला सुनाते हुए अदालत ने राहुल गांधी की याचिका खारिज कर दी है. राहुल ने एमपी एमएलए कोर्ट के समन के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था. याचिका खारिज होने के बाद मामले में राहुल गांधी के खिलाफ निचली कोर्ट में ट्रायल चलेगा

4. झारखंड राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष बनाए गए रिटायर्ड आईएएस अमरेंद्र प्रताप सिंह

रांची: रिटायर्ड आईएएस अमरेंद्र प्रताप सिंह को झारखंड राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. संत जेवियर कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर व प्रसिद्ध अर्थशास्त्री हरीश्वर दयाल सदस्य बनाए गए हैं, जबकि झारखंड के पंचायती राज (पंचायती राज विभाग) निदेशक पदेन सदस्य होंगे. राज्य सरकार के प्रस्ताव के आलोक में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने इनकी नियुक्ति की है.

5. पांच साल की बच्ची से नाबालिग ने किया दुष्कर्म

कोडरमा के मरकच्चो थाना क्षेत्र के मरकच्चो दक्षिणी पंचायत में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म हुआ है. आरोपी भी नाबालिग (14 वर्ष) है. उसे पुलिस ने पकड़ लिया है. मरकच्चो थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है. पिता के अनुसार वह ईंट भट्टे में काम करने चला गया था. उसकी पत्नी व मासूम बिटिया घर पर थी. शाम में घरेलू काम से उसकी मां आसपास गयी थी. इसी दौरान गांव के लड़के ने उसके साथ दुष्कर्म किया. थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story