मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक, हेलीकाप्टर का फ्यूल हुआ खत्म, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, सड़क मार्ग से लौटना पड़ा

पटना। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। चुनावी सभा को संबोधित कर लौट रहे मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर का फ्यूल ही खत्म हो गया, जिसके बाद हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से सटे मसौढ़ी में सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पुनपुन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने गए थे. वहीं जनसभा को संबोधित करने के बाद जब सीएम नीतीश कुमार वापस लौट रहे थे तभी मसौढ़ी में तेल खत्म हो जाने के कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी है।

सूत्रों के अनुसार सीएम नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर का तेल खत्म होने की वजह से हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार के जरिए सड़क मार्ग से पटना लौटे हैं. ऐसे में नीतीश कुमार की सुरक्षा में इसे बड़ी चूक मानी जा रही है। वहीं इस दौरान हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराने के की वजह से मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी।

'मुख्यमंत्री नीतीश की फिसली जुबान'

बताते चलें कि रविवार को ही पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा के दौरान उनका जुबान फिसल गई. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार की सभी 40 सीटों और देशभर में 400 से ज्यादा सीट जीतें. और नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें. ताकि देश का विकास हो, बिहार का विकास हो. नीतीश ने कहा कि नरेंद्र मोदी तो प्रधानमंत्री हैं हीं और आगे भी रहबे करेंगे. वहीं, नीतीश कुमार ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन लोगों ने कोई काम नहीं किया. 2005 से पहले शाम को डर की वजह से कोई घर से निकलने की हिम्मत नहीं करता था. काफी झगड़े होते थे, स्वास्थ्य और शिक्षा बदहाल थी. सड़कों की हालत जर्जर थी. उन्होंने कहा कि जब मैं सांसद था, तब कुछ ही जगहों पर सड़कें थी. बाकी सब जगह पैदल जाना पड़ता था. सीएम ने कहा कि उन लोगों (आरजेडी) को मौका मिला, लेकिन कोई काम नहीं किया.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story