बिग ब्रेकिंग : ED ने सीएम हेमंत सोरेन को भेजा चौथा समन, कल SC में होनी है सुनवाई

राँची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीएम हेमंत सोरेन को फिर से समन भेजकर 23 सितंबर को उपस्थित होने को कहा है. इससे पहले ईडी ने जमीन खरीद-बिक्री मामले में मुख्यमंत्री को तीसरा समन भेज कर पूछताछ के लिए नौ सितंबर को हाजिर होने को कहा था. हालांकि सीएम पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर नहीं गये. वह जी-20 समिट में राष्ट्रपति द्वारा आयोजित भोज में शामिल होने के लिए अपने दिल्ली रवाना हो गये थे. उनके साथ पिता सांसद शिबू सोरेन भी दिल्ली गये थे.

वहीं ईडी के समन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दाखिल कर समन पर रोक लगाने की मांग की है. पूर्व में समन जारी किए जाने को भी सीएम सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुके हैं. उनकी याचिका पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है. अपनी याचिका में हेमंत सोरेन ने कहा है कि ईडी द्वारा उन्हें समन कर बुलाया जाना गलत है. बता दें कि ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजकर रांची जोनल ऑफिस में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कह चुकी है.

Related Articles