रांची राजनीतिक अस्थिरता और अटकलों के बीच आज सीएम हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मिलकर एक पत्र दिया। पत्र के द्वारा राज्यपाल से चुनाव आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की गई है। साथ ही प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी पर आरोप भी लगाया की पिछले तीन सप्ताह से राज्य की जनता के सामने भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की राज्यपाल से मुलाकात

राज्यपाल रमेश बैस से मिलकर मुख्यमंत्री ने कहा की चुनाव आयोग का मंतव्य आपतक भेजी गई है। परंतु जिस तरह से बीजेपी के नेता सार्वजनिक रूप से बयान बाजी कर रहे हैं उससे ऐसा प्रतित्वी रहा है कि चुनाव आयोग अपना मंतव्य राज्यपाल महोदय को न भेजकर बीजेपी के नेतृत्व को ही भेज दी है। पिछले 25 अगस्त से ही राज्य की जनता सच्चाई को न जानकर बीजेपी द्वारा भ्रामक प्रचार का शिकार हो रही है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा राज्य गठन के बाद हमारी सरकार लगभग दो तिहाई सदस्यों के साथ बहुमत में है। दिनांक 5.9. 2022 को विधानसभा के विशेष सत्र में यूपीए सरकार ने अपना बहुमत साबित किया है। और विधायकों द्वारा अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में पूर्ण निष्ठा एवं विश्वास व्यक्त किया है। लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार के मुखिया के बारे में इस तरह की भ्रामक प्रचार संविधान के अनुरूप नहीं हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...