Big Breaking: भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने जारी किया नया आदेश, जून महीने में छुट्टी की लेकर क्या है निर्देश

big breaking: bhishan garmee ko dekhate hue shiksha vibhaag ne jaaree kiya naya aadesh, joon maheene mein chutti ko lekar kya hai nirdesh

School Holiday News: प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी विद्यालयों को 11 से 15 जून तक बंद करने का आदेश सभी जिलों को दिया है। इस दौरान छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों की भी छुट्टी रहेगी। इससे संबंधित आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा की ओर से सोमवार को जारी किया गया है। आज दिन भर हरेक जिले से बच्चों के बीमार होने की खबर आ रही थी।

शिक्षा विभाग ने 11 जून से 15 जून तक प्रदेश के सभी जिलों के विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को मौसम पूर्वानुमान संबंधी प्रेस विज्ञप्ति जारी की. इसमें 10 जून से 14 जून तक राज्य के अनेक स्थानों में हीट वेव की स्थिति बने रहने का अलर्ट जारी किया.

बिहार में 15 जून तक स्कूल बंद

मौसम विभाग के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी जिला के विद्यालयों को 15 जून तक छुट्टी का निर्देश दे दिया है. साथ ही शिक्षा विभाग ने यह भी कहा है कि सभी छात्रों के साथ शिक्षक भी इस अवधि में अवकाश में रहेंगे. ग्रीष्मावकाश में भी शिक्षकों को छुट्टी नहीं मिली थी. ऐसे में अब, जब इस अवधि में शिक्षकों को छुट्टी दी गई है तो शिक्षक भी सरकार के फैसले से खुश नजर आ रहे हैं. शिक्षक संगठनों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story