पारा शिक्षकों को बड़ा झटका: मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा, नहीं दे सकते वेतनमान..

रांची; शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापकों) को वेतनमान नहीं दिया जा सकता। उनके अनुसार पारा शिक्षकों की नियुक्ति में तकनीकी अड़चन है। इनकी नियुक्ति में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया गया है, इसलिए वेतनमान नहीं दिया जा सकता। मंत्री ने कहा है कि अष्टमंगल कमेटी के साथ बैठक के आलोक में नियमावली बनाई है जिसमें पारा शिक्षकों के मानदेय में 40 से 50% की वृद्धि की गई है। उसी समय तय हो गया था कि उन्हें वेतन नहीं दिया जा सकता। ऐसे में उनके द्वारा वेतनमान की मांग करना गलत है।

उन्होंने कहा कि पारा शिक्षक बिहार की तर्ज पर वेतनमान देने की मांग कर रहे हैं, जबकि बिहार में नियुक्ति में आरक्षण रोस्टर का पालन किया गया है। मंत्री ने कहा कि पारा शिक्षकों के मानदेय में 4% की वार्षिक वृद्धि देने का निर्णय लिया गया, जबकि सरकारी शिक्षकों के वेतन में 3% की वृद्धि होती है। इधर मंत्री के इस बयान पर पारा शिक्षकों में रोष है। कई पारा शिक्षकों ने कहा है की महाधिवक्ता ने टेट पास पारा शिक्षकों को वेतनमान देने की अनुशंसा की थी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story