झामुमो को बड़ा झटका : गांडेय विधायक सरफराज अहमद ने दिया इस्तीफा, स्पीकर ने किया मंजूर

गिरिडीह : क्या झारखंड मुक्ति मोर्चा में आतंरिक कलह चल रहा है? पार्टी से गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद नाराज चल रहे हैं? इस बात की आशंका मीडिया गलियारे में चल रही थी। इसकी पुष्टि आज तब हुई जब विधायक सरफराज अहमद ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दे दिया. विधानसभा अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. इस बाबत पत्र भी जारी कर दिया गया है. फिलहाल विधायक कुछ भी कहने से बच रहे है, प्रतिक्रिया के तौर पर विधायक ने कहा है कि कुछ बात है जो वे दो तीन दिन बाद बताएंगे.

क्या है मामला

लंबे समय से डॉ सरफराज अहमद पार्टी से नाराज चल रहे थे. अब 2023 को बाय बाय बोलने के साथ-साथ उन्होंने विधायक के पद को भी अलविदा कह दिया. विधायक पद से इस्तीफा देने के साथ ही, इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. पूर्वी जमशेदपुर से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर अधिसूचना जारी होने से पहले ही जेएमएम विधायक के इस्तीफा देने की बात कह दी थी.

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने विधानसभा से जारी अधिसूचना को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा की”झारखंड के गांडेय विधायक सरफराज अहमद ने विधानसभा से इस्तीफा दिया, इस्तीफा स्वीकार हुआ. हेमंत सोरेन जी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे, झारखंड की अगली मुख्यमंत्री उनकी पत्नी कल्पना सोरेन जी होंगी. नया साल सोरेन परिवार के लिए कष्टदायक.”

Related Articles