पवन सिंह पर बड़ा एक्शन: लोकसभा चुनाव लड़ रहे पावर स्टार पर गिरी गाज, पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

Pawan singh news: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की भाजपा से छुट्टी हो गयी। पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पवन सिंह के निष्कासन का पत्र आज पार्टी ने जारी कर दिया। जारी आदेश में कहा गया है कि कि आप लोकसभा चुनाव में एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। आपका यह काम दल विरोधी है। जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। पार्टी अनुशासन के खिलाफ जाकर आपने ये काम किया है। आपको दल विरोधी इस कार्य के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के आदेशानुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है।

भारतीय जनता पार्टी के बिहार इकाई के अरविंद शर्मा के हस्ताक्षर से जारी पत्र में लिखा गया है कि, लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं आपका यह कार्य दल विरोधी है, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है तथा पार्टी अनुशासन के विरुद्ध आपने यह कार्य किया है. अतः आपको दल विरोधी इस कार्य के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के आदेश अनुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है।

पवन सिंह को बीजेपी से बाहर का रास्ता दिखाए जाने पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी का कोई सदस्य पार्टी के खिलाफ ही कोई चुनाव लड़ता तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी ही। उन्होंने कहा कि पवन सिंह पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे, इसलिए पार्टी ने फैसला लिया। बता दें कि पहले से यह कयास लगाए जा रहे थे कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह नाम वापस नहीं लेते हैं तो पार्टी बड़ी कार्रवाई कर सकती है. इसके संकेत तब और मिले थे जब रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन में बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री भाजपा नेता डॉ. प्रेम कुमार ने अभिनेता पवन सिंह को लेकर बीते 14 मई को बयान दिया था।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story