धनबाद । भारतीय रिजर्व बैंक की परियोजना मनीवाइज वित्तिय साक्षरता केंद्र(CFL), स्वधार फिनएक्सेस द्वारा संचालित पूर्वी टुंडी मे असुरबांध ग्राम के मृतक का दुलाल मंडल कि पत्नी श्रीमती भादू मंडल ( लाभुक नॉमिनी) को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 2 लाख का चेक मुख्य अतिथि आर०बी०आई० राँची से राजन पांडा (प्रबंधक) और राजेश कुमार अग्रणी जिला प्रबंधक धनबाद बैंक ऑफ इंडिया के हाथो दिया गया ।

आप भी ले सकते हैं लाभ

मालूम हो की मृतक दुलाल मंडल ने SBI बैंक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा कराया था। मृतक की मौत हो जाने के कारण उनकी नॉमिनी उनकी पत्नी को ये बीमा की राशि दी गई। बैंक अधिकारी द्वारा बताया गया की ये प्रधानमंत्री बीमा योजना आम जन के लिए काफी कम प्रीमियम राशि पर बीमा करती है। जिसका लाभ कोई भी ले सकता है। बीमा योजना कराने वाले व्यक्ति की असमायिक मौत के बाद उनके नॉमिनी को ये राशि दिए जाने का प्रावधान है।

जिसमें मुख्य रूप से अमन दीप गुप्ता ज़िला परियोजना प्रबंधक (RBI वित्तिय साक्षरता केंद्र) धनबाद, केशव सिन्हा शाखा प्रबंधक पोखाररिया एस०बी०आई०, बबलू कुमार रवानी CFL प्रभारी, जयश्री गुप्ता और सौरभ कुमार CFL प्रशिक्षक पूर्वी टुंडी,राजेंद्र कुमार FLC धनबाद उपस्थित रहे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...