Mukhtar Ansari Funeral : डॉन मुख्तार अंसारी का सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस दौरान पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के शव के सामने बेटे उमर अंसारी की एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। ये तस्वीर जनाजे के ठीक पहले की है। मुख्तार अंसारी को मूंछों का बहुत शौक था और अक्सर अपनी मूंछों को ताव दिया करता था। उसके दोनों बेटे अब्बास और उमर अंसारी भी मूछें रखते हैं और अपनी मूंछों को हमेशा अपने पिता की तरह ही ताव देते हैं। जनाजे के वक्त की मूछों पर ताव वाली फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

शनिवार (30 मार्च) को गाजीपुर जिले के उनके पैतृक निवास युसूफपुर मोहम्मदाबाद में कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। जनाजा उठने से पहले मुख्तार के बेटे उमर अंसारी अपने पिता मुख्तार अंसारी की मूंछों पर आखिरी बार ताव देते नजर आए। पिता को एकटक देखते उमर अंसारी काफी भावुक नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि पूर्व विधायक व माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को तबीयत बिगड़ने पर कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से बांदा मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया था, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद बांदा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने कल उसके शव का पोस्टमार्टम किया। उसके बाद मुख्तार के शव को गाजीपुर लाया गया और आज उसको सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है।

साल 1993 में एक प्रभावशाली परिवार में जन्में अंसारी ने राज्य में पनप रहे सरकारी ठेका माफियाओं में खुद को और अपने गिरोह को स्थापित करने के लिए अपराध की दुनिया में प्रवेश किया था और अब उसका अंत हो चुका है। वह शुरू से ही मूछ रखता था और चुनावी भाषण के दौरान अपने मूछों पर ताव दिया करता था। आज अंतिम बार उसके बेटे उमर अंसारी ने उसके मूछों पर ताव दिया और उसको सुपुर्द-ए-खाक किया। मुख्तार अंसारी की मौत के साथ ही एक युग और राजनीति के साथ उसके गठजोड़ के एक अध्याय का अंत हो गया है। अंसारी के खिलाफ हत्या से लेकर जबरन वसूली तक के 65 मामले दर्ज थे, फिर भी वह विभिन्न राजनीतिक दलों के टिकट पर पांच बार विधायक चुना गया। मुख्तार अंसारी मऊ सदर से लगातार पांच बार विधायक चुना गया था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...