शादी से पहले विराट ने अनुष्का के लिए तोड़ा BCCI का ये बड़ा रूल, इस कोच के आगे गिड़गिड़ाए क्रिकेटर

अनुष्का शर्मा ज्यादातक मैचों में अपने पति विराट कोहली को सपोर्ट करती हुई नजर आती है. दोनों की लव स्टोरी किसी से छुपी नहीं है. कपल अपने प्यार के पल इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते है. कपल का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था. दरअसल, टेस्ट मैच में कोहली ने शतक के बाद अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस की थी. जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो के बाद पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने उस टाइम को याद किया जब उन्होंने  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अपने लंबे समय से चले आ रहे नियम को तोड़ने के लिए बोला था.

2014-15 में किया फ्लाइंग किस

विराट कोहली अकसर शतक ठोकने के बाद अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस करते हुए नजर आते है. जिसके लिए वो काफी ज्यादा चर्चा में रहते है. दोनों साल 2014-15 में एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. तब कोहली ने शतक ठोका था और उन्होंने अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस दी थी. जिसके बाद वह चर्चा में आ गए थे.

रवि शास्त्री ने किया खुलासा

कोच रवि शास्त्री ने बताया- ‘मुझे याद है जब मैं कोच था 2015 में तब विराट की शादी नहीं हुई थी. वो मेरे पास आया और कहा कि सिर्फ पत्नियों को साथ ले जाने की अनुमति है क्या मैं अपनी गर्लफ्रेंड को साथ ला सकता हूं? मैंने कहा हां क्यों नहीं. तो उन्होंने कहा कि बोर्ड इसकी इजाजत नहीं दे रहा है. मैंने फैसला लिया और अनुष्का, विराट के साथ आई. पहले ही बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट ने 160 रन बनाए तब भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था. उसने बैट से फ्लाइंग किस दी थी. अनुष्का विराट के लिए काफी अच्छा सपोर्ट रही हैं.’

Monsoon Tasty Dishes : खाते ही स्वाद से भर जाएगा दिन...बरसात के मौसम में इन Tasty Dish से दोगुना बढ़ाएं मजा

विराट ने अनुष्का का किया धन्यवाद

रविवार को जब विराट कोहली ने 16 महीनों में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया, तो क्रिकेटर ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को “हर अच्छी-बुरी परिस्थिति में” उनका साथ देने के लिए धन्यवाद दिया. इसके बाद उन्होंने कहा- “मुझे अपने देश के लिए खेलने पर गर्व है. वह यहाँ है, यह मेरे लिए और भी खास बनाता है.”

Related Articles

close