इलाज के लिए बैंक लोन: इस सरकारी बैंक में हॉस्पीटल में इलाज के लिए मिलेगा लोन, जानिये क्या है नियम, इतने ब्याज पर मिलेगा कर्ज

Bank Loan For Treatment:आजकल कब किसकी तबीयत बिगड़ जाये, किसी को पता नहीं। फिर एक बार बीमार हुए, तो लाखों का बिल आ जाता है। ऐसे में आपके लिए हम एक बेहद जरूरी जानकारी दे रहे हैं। बहुत कम लोगों को ये पता होगा, कि इलाज के लिए भी बैंक से लोन मिलता है। हॉस्पिटल (अस्पताल) में करा रहे हैं और आपके सामने पैसे की परेशानी आ गई है तो आप अब सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक से लोन ले सकते हैं।

बैंक ने बुधवार को अस्पताल के खर्च में कमी को पूरा करने के लिए कर्ज देने की योजना सहित कई नए प्रोडक्ट पेश किए। भाषा की खबर के मुताबिक, बैंक ने बयान में कहा कि केनरा ‘हील’ नाम से स्वास्थ्य देखभाल-केंद्रित लोन प्रोडक्ट का मकसद खुद या आश्रितों के स्वास्थ्य बीमा दावों का निपटान करते हुए अस्पताल में भर्ती होने के खर्च की कमी को पूरा करना है।

कितने प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा लोन
खबर के मुताबिक, अस्पताल के खर्चों को पूरा करने के लिए कर्ज ‘फ्लोटिंग’ यानी परिवर्तित ब्याज दर के आधार पर 11.55 प्रतिशत सालाना और निश्चित ब्याज दर आधार पर 12.30 प्रतिशत पर उपलब्ध होगा। स्वास्थ्य देखभाल कर्ज सुविधा उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जिनके इलाज का खर्च बीमा राशि से अधिक है। बैंक ने महिलाओं के लिए बचत खाता केनरा एंजल भी पेश किया है। इसमें कैंसर देखभाल की नीति, पहले से मंजूर व्यक्तिगत कर्ज (केनरा रेडी कैश) और मियादी जमा के एवज में ‘ऑनलाइन’ कर्ज (केनरा माई मनी) की सुविधाएं शामिल हैं।

ये डिजिटल प्लेटफॉर्म भी किया पेश
बचत खाता खोलते समय यह महिलाओं के लिए फ्री है। मौजूदा महिला ग्राहक इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए अपने खाते को इसमें तब्दील कर सकती हैं। बैंक ने यूजर्स के अनुकूल भुगतान इंटरफेस 'केनरा यूपीआई 123पे एएसआई' और बैंक के कर्मचारियों के लिए ‘केनरा एचआरएमएस मोबाइल ऐप’ भी पेश किया है। बैंक ने यह भी दावा किया कि वह रिजर्व बैंक इनोवेशन सेंटर के सहयोग से स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को घरों पर निर्बाध डिजिटल सेवाएं प्रदान करने वाला पहला बैंक बन गया है। बैंक की तरफ से पेश किए गए ये प्रोडक्ट्स आम लोगों के लिए मददगार साबित होंगे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story