रांची: जुलाई में आधे महीने के लिए बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक 15 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं. सप्ताह के अलावा जुलाई महीने के दौरान मुहर्रम, गुरु हरगोबिंद जी की जयंती, अशूरा और केर पूजा जैसे अवसरों पर बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, 8 राज्य की छुट्टियां है, जो अलग-अलग राज्यों में रहने वाली है। आइए जानते है झारखंड में कब-कब रहेगी बैंकों में छुट्टियां ..

जुलाई में झारखंड के बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट

  • 2 जुलाई- इस दिन रविवार की छुट्टी रहेगी।
  • 8 जुलाई- महीने के दूसरे शनिवार की छुट्टी है।
  • 9 जुलाई- इस दिन रविवार की छुट्टी रहेगी।
  • 16 जुलाई- इस दिन भी रविवार की छुट्टी रहेगी।
  • 22 जुलाई महीने का चौथा शनिवार है इसलिए छुट्टी रहेगी।
  • 23 जुलाई- इस दिन फिर से रविवार की छुट्टी है।
  • 29 जुलाई- देश भर में मुहर्रम मनाया जाएगा इसलिए छुट्टी रहेगी।

अन्य राज्यो में कब कब रहेगी छुट्टी

2 जुलाई को रविवार

5 जुलाई को गुरु हरगोबिंद जी की जयंती

6 जुलाई को MHIP डे के कारण मिजोरम में छुट्टी 8 जुलाई को दूसरा शनिवार

9 जुलाई को रविवार के कारण अवकाश

11 जुलाई को केर पूजा के कारण त्रिपुरा में छुट्टी

13 जुलाई को भानु जयंती के कारण सिक्किम में अवकाश

16 जुलाई को रविवार

17 जुलाई को यू तिरोत सिंग दिवस पर मेघालय में अवकाश

21 जुलाई को सिक्किम में Drukpa Tshe-zi के दिन छुट्टी

22 जुलाई को चौथा शनिवार

23 जुलाई को रविवार

28 जुलाई को अशूरा की वजह से जम्मू और श्रीनगर में छुट्टी

29 जुलाई को मुहर्रम के कारण कई राज्यों में अवकाश

30 जुलाई को रविवार के कारण अवकाश

31 जुलाई को पंजाब और हरियाणा में शहादत दिवस पर अवकाश

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...