Bank FD Rates : ये तीन बैंक दे रहे हैं FD पर शानदार रिटर्न, यहां इन्वेस्ट का है अच्छा मौका

नयी दिल्ली। बड़े बैंकों जैसे SBI, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि में पिछले दो महीने में FD पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट में जो बढ़त थी, वह तो पहले ही सुस्त हो चुकी है और कुछ बैंकों ने तो इसे घटाना भी शुरू कर दिया है। हालांकि अभी भी कुछ बैंक अच्छा इंटरेस्ट दे रही है। जानकारों का कहना है कि बैंक FD में जोखिम काफी कम रहने, आकर्षक गारंटीशुदा रिटर्न के चलते पिछले काफी समय से बैंक FD सबसे पसंदीदा निवेश विकल्प बना हुआ है। सारे बैंक RBI से लाइसेंस लेकर काम कर रहे हैं और उसकी निगरानी में हैं। इसलिए मन में शंका रखने की जरूरत नहीं है। स्मॉल बैंकों को अल्ट्रा स्मॉल बिजनेस से जुड़े जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया था। यहां लोन पर ब्याज दरें ज्यादा होती हैं।

ICICI बैंक
आईसीआईसीआई बैंक सामान्य नागरिकों के लिए सात दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर तीन फीसदी से लेकर 7.10 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। 7.10 फीसदी की उच्चतम दर 15 महीने और 18 महीने से कम, 18 महीने से दो साल की अवधि की डिपॉजिट पर मिलती है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, दरें 24 फरवरी 2023 से लागू हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.75 प्रतिशत से 7.20 प्रतिशत के बीच ब्याज ऑफर कर रहा है। 7.20 फीसदी की उच्चतम दर 390 दिन, 391 दिन, 23 महीने से कम, 23 महीने और 23 महीने 1 दिन और 2 साल से कम की अवधि की डिपॉजिट पर मिलेगा। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, ब्याज दरें 11 मई, 2023 से लागू हैं. पिछले वित्त वर्ष के दौरान रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी समिति ने रेपो रेट में लगातार इजाफा किया था. इस वजह से बैंकों ने भी अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया था।

सिंह रिस्क न लें, कुंभ- लॉटरी में पैसा न लगाएं, वृषभ की आय प्रभावित, कर्क यात्रा टाल दें, देखें आज का सभी राशिफल

HDFC बैंक
देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर तीन फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। 7.25 फीसदी की मैक्सिमम ब्याज दर 4 साल 7 महीने से 10 साल की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक दे रहा है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, ये ब्याज दरें दो करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट पर 29 मई 2023 से लागू हैं।

Related Articles

close