"संथालपरगना की ज़मीन पर क़ब्ज़ा" वोटिंग के बीच सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान, "आदिवासियों की संख्या घट रही है"
रांची। झारखंड में चल रही वोटिंग के बीच सांसद निशिकांत ने बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाकर राजनीति गरमा दी है। निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाइबासा सभा का जिक्र करते हुए कहा है कि आदिवासी की संख्या लगातार घट रही है ।बांग्लादेशी घुसपैठिया धीरे धीरे संथालपरगना के ज़मीन पर क़ब्ज़ा कर रहा है। प्रधानमंत्री ने यह चिंता झारखंड के चाईबासा में अपने संबोधन में किया है।
क्या कहा था प्रधानमंत्री ने
प्रधानमंत्री ने झारखंड में जेएमएम के नेतृत्व वाली सरकार पर राज्य के संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सिर्फ वोट बैंक की भूख में इस सरकार ने घुसपैठियों को छूट दे रखी है. उनकी वजह से यहां की बहू-बेटियों की इज्जत पर खतरा पैदा हो रहा है. झामुमो इस राज्य में उसी कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गया, जिसने अलग झारखंड राज्य का विरोध किया. मौजूदा सरकार में आदिवासियों की सरेआम हत्या हो रही है। व्यापारियों को फिरौती के लिए धमकी भरे क़ॉल आते हैं और सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है.