bachchon ko nanga kar garm chimate se daaga,ulta latakaaya, laal mirch ke dhuen mein rakha…ye hai anaathaalay

इंदौर। स्त्री को ममता और प्यार की देवी मानी जाती है। परंतु जिन बच्चों के सर से मां बाप का साया उठ गया हो और वैसे बच्चों को अनाथालय में रखकर उसकी देखभाल कर प्यार से थोड़े ममत्व देने की आड़ में अनाथालय के महिला कर्मी ही उन बच्चो के साथ अमानवीय कृत्य करने लगे तो स्त्री शब्द कलंकित होना स्वाभाविक है।

वैसे तो अनाथ बच्चों के लिए बनाया गया अनाथालय और काम करने वालो का समाज में पुण्य का काम माना जाता है। परंतु इसी अनाथालय की केयर टेकर और कर्मचारी जब अनाथ बच्चों के साथ अमानवीय कृत्य करने लगे तो इंसानियत शर्मसार होना स्वाभाविक है। साथ ही दोषी कर्मियों को इस अक्षम अपराध के लिए दंडित किया जाना भी आवश्यक प्रतीत होता है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश का है जहां बच्चों को नंगे करवा कर गर्म लोहे से दागा गया। मामला इतने पर ही नही रुका बल्कि आप भी कहानी सुन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में स्थित अनाथालय (Orphanage) की लड़कियों ने स्टाफ मेंबर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यहां 4 से 16 साल की लड़कियों ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई तो अफसर भी हैरान रह गए. इस मामले में शिकायत पर इंदौर पुलिस ने अनाथालय के 4 स्टाफ सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस गंभीरता से इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

अमानवीय कृत्य ऐसा की रोंगटे खड़ा कर देगी

अनुसार, इंदौर के अनाथालय की 21 लड़कियों ने स्टाफ पर आरोप लगाया है कि उन्हें यातनाएं दी गईं. उनके कपड़े उतारवाकर लोहे के चिमटे से दागा गया. जबरन लाल मिर्च जलाकर धुएं में रखा गया और रेलिंग से उल्टा लटका दिया गया.

ऐसे हुआ खुलासा

बता दें कि 13 जनवरी को इंदौर में वात्सल्यपुरम जैन ट्रस्ट द्वारा संचालित अनाथालय में बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की एक टीम ने औचक निरीक्षण किया था. इसके बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

अनाथालय की लड़कियों ने जब अधिकारियों को आपबीती सुनाई तो वे दंग रह गए. पुलिस ने शिकायत के आधार पर वात्सल्यपुरम जैन ट्रस्ट के चार स्टाफ सदस्यों के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम और पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया है.

इंदौर के कलेक्टर ने कहा

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अनाथालय में रहने वाली लड़कियां अलग-अलग जिलों से हैं. निरीक्षण के दौरान पता चला कि इन लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया है. हमने इस मामले की व्यापक जांच शुरू कर दी है. सीडब्ल्यूसी की रिपोर्ट के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की गई है. मामले में आगे की जांच जारी है

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बोले- होगी कार्रवाई

इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने बताया कि लड़कियों ने अपने बयान में उत्पीड़न की बातें बताई हैं. इसके आधार पर पुलिस ने वात्सल्यपुरम जैन ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपियों की पहचान आयुषी, सुजाता, सुमन, आरती और बबली के रूप में की गई है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...