रांची। झारखंड सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले के बाद से ही JSSC लगातार भाजपा के निशाने पर है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की तरफ से लगातार इस मामले में सत्ता पक्ष को निशाने पर लिया जा रहा है। एक बार फिर बाबूलाल ने JSSC को लेकर को सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ने दागी एजेंसी को JSSC परीक्षा कराने का जिम्मा देकर झारखंड के युवाओं के साथ अन्याय किया है। छात्र हित में अविलंब राज्य सरकार को JSSC-CGL पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा करनी चाहिए।

उन्होंने कहाकि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की “झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता (2023)” का प्रश्नपत्र लीक हुए 25 दिन के बाद भी अनुसंधान के लिए गठित एसआईटी को अब तक यह नहीं पता चल सका है कि प्रश्नपत्र कैसे व किसने लीक किया है। झारखंड सरकार, जांच के लिए सीबीआई की अनुशंसा न करके बस खानापूर्ति कर रही है तथा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।अन्याय और अत्याचार का पर्याय बन चुकी गठबंधन सरकार, याद रहे छात्रों का हुजूम अपने अधिकारों की आवाज से आपके कान के पर्दे को भी सुनने लायक नहीं छोड़ेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...