जमशेदपुर। ट्रेन यात्रियों की मुश्किलें बरकरार है। लगातार ट्रेनें कैंसिल हो रही है, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। परेशानियों के बीच झारखंड से गुजरने वाली 20 ट्रेनें फिर से बंद हो रही है। टाटानगर स्टेशन होकर चलने वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन आगामी 21 से 28 अगस्त 2022 तक रद्द रहेगा. जबकि एक ट्रेन 30 अगस्त को भी रद्द रहेगी. 

21 से 28 अगस्त तक ये 8 ट्रेनें रहेंगी रद्द

टाटा इतवारी एक्सप्रेस, इतवारी टाटा एक्सप्रेस, हावड़ा सीएसएमटी मुंबई मेल व सीएसएमटी हावड़ा मुंबई मेल, हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस अौर अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस, शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस व एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

चार दिन ट्रेनें रद्द रहेंगी : हावड़ा- CSMT दूरंतो एक्सप्रेस 22, 23, 24 और 26 अगस्त को रद्द रहेगी. वहीं, CSMT- हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस 23, 24, 25 और 28 अगस्त को रद्द रहेगी.

तीन दिन ट्रेनें रद्द रहेंगी : हावड़ा- पुणे दूरंतो एक्सप्रेस (20,25 व 27 को रद्द) और पुणे- हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस (22,27 व 29 को रद्द).

दो दिन ट्रेनें रद्द रहेंगी : पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (24 और 25 अगस्त को रद्द) तथा शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस (26 व 27 अगस्त को रद्द), ओखा-शालीमार एक्सप्रेस (21 व 28 अगस्त को रद्द) तथा शालीमार-ओखा एक्सप्रेस (23 व 30 अगस्त को रद्द).

एक दिन ट्रेन रद्द रहेंगी : बिलासपुर-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस 26 को, पटना-बिलासपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 को, हावड़ा-साईनगर 25 को, साईनगर-हावड़ा 27 को, हावड़ा-सीएसएमटी 26 को, सीएसएमटी-हावड़ा 28 को, उदयपुर-शालीमार 27 को, शालीमार-उदयपुर 28 अगस्त, 2022 को रद्द रहेगी.

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर रेल डिवीजन (Bilaspur Rail Division) अंतर्गत हिमगिरि सेक्शन में रायगढ़ से झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेल लाइन जोड़ने को लेकर NI कार्य और प्री एनआइ कार्य का शेड्यूल जारी किया गया है. इसको लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन (Tatanagar Railways Station) से खुलने वाली अौर टाटानगर स्टेशन होकर चलने वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...