सावधान! फिर से भीषण गरमी-लू के लिए हो जाइये तैयार, बारिश के बावजूद गरमी नहीं होगी कम, देखिये अगले तीन दिन तक मौसम का हाल

Weather Alert 2024। झारखंड में आज भी कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। हालांकि इससे प्रदेश के तापमान में किसी तरह की गिरावट नहीं होगी। झारखंड में मौसम विभाग ने आज अलर्ट जारी किया है। राज्य में आज बारिश और तेज हवा की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के उत्तर पूर्वी भाग में कई जगहों पर गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश की संभावना जाहिर की है। मौसम विभाग ने कल भी बादल छाए रहने लेकिन मौसम शुष्क रहने की संभावना जाहिर की है। वहीं राज्य के कई हिस्सों में एक बार फिर तापमान में बढ़त दर्ज की जा रही है।

आज राज्य के कुछ जिले जैसे देवघर, गुमला, जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की जा सकती है. वहीं, कुछ जिलों में तेज हवा और आंधी तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें पश्चिम व पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला व सिमडेगा शामिल है.

मौसम विभाग ने बताया कि कुछ राज्यों में अगले कुछ दिनों में एक बार फिर से हीटवेव यानी लू चल सकती है। राजस्थान में कल यानी 15 मई से 18 मई तक लू चलेगी। वहीं, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में 16 मई और MP-बिहार में 17 मई से हीटवेव चलेगी। इन राज्यों में तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

3 दिनों का मौसम का अनुमान
15 मई: नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में बिजली और आंधी चलने का अलर्ट

  • ओडिशा समेत नॉर्थ-ईस्ट के 7 राज्यों में बिजली गिरने का अनुमान है, बारिश होगी।
  • मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और गोवा में धूल भरी आंधी चलने का अनुमान है।
  • तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल में तेज बारिश का अलर्ट है।
पारा शिक्षक की मौत : रिश्तेदार के घर से लौट रहे पारा शिक्षक की सड़क हादसे में मौत, 2 अन्य घायल

16 मई: UP-पंजाब में हीटवेव चलेगी, गुजरात में उमस भरी गर्मी बनी रहेगी

  • महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बिजली गिरने का अनुमान है।
  • मध्य प्रदेश, गोवा और कर्नाटक में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।
  • उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में हीटवेव चलेगी।
  • गुजरात में उमस भरी गर्मी का असर देखने को मिलेगा।

17 मई: MP सहित 7 राज्यों में लू चलेगी, नॉर्थ-ईस्ट में बारिश होगी

  • राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, और मध्य प्रदेश में लू का अलर्ट रहेगा।
  • अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में बारिश होगी।
  • तेलंगाना, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में 40-50 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

Related Articles

close