रांची: उत्तर प्रदेश में पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई. जब अतीक की हत्या की गई उस वक्त उसके साथ कई पुलिस वाले भी थे. इस हत्या पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चीजों को मैनेज कर देश नहीं चलाया जासकता है और मैनेज कर देश को विश्वगुरु नहीं बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड ने कई सवाल खड़े किए है।

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अगर मैनेज करने से देश चलता तो और कुछ करने की जरूरत ही नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि मैनेज कर के भारत को विश्व गुरू नहीं बनाया जा सकता है. उन्होंने अतीक अहमद की हत्या पर कहा कि कानून में हर गुनाह के लिए सजा है और अगर किसी की पुलिस कस्टडी में हत्या हो जाती है तो कई तरह के सवाल खड़े होते हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...