Atiq Murder Case : बाल सुधार गृह से अतीक के दोनों नाबालिग बेटों को लाया गया कब्रिस्तान, अशरफ की भी दोनों बेटियां पहुंची मिट्टी देने.... देखें विडियो

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और अशरफ मिट्टी में मिल गया। देर शाम अतीक अहमद और अशरफ का शव कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। शाम करीब 7 बजे पोस्टमार्टम होने के बाद उनका शव प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान पहुंचा है। अब थोड़ी देर में अतीक-अशरफ को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इससे पहले इन दोनों की बॉडी को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा गया है। इन दोनों को सुपुर्दे-ए-खाक कसारी मसारी कब्रिस्तान में किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद मिली जानकारी सूत्रों के मुताबिक अतीक के बॉडी में 8 गोलियां मिली हैं।

पिता को मिट्टी देने के लिए बाल सुधारगृह से अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे कब्रिस्तान पहुंचे। ये दोनों बेटे बाल सुधारगृह में बंद थे। दोनों अब से कुछ देर पहले ही कब्रिस्तान पहुंचे। अतीक अहमद के पांच बेटे हैं। एक बेटा जेल में है, दूसरे बेटे असद को इनकाउंटर में मार गिराया गया था। वहीं दो बेटा नाबालिग था, जो बाल सुधार गृह में बंद था। बाल सुधार गृह में बंद दोनों छोटे बेटे एहजाम और अबान को अपने पिता को मिट्टी देने की इजाजत दे दी गयी है। वहीं अतीक के भाई अशरफ की दो बेटियां भी कब्रिस्तान पहुंची है।

पहले पोस्टमार्टम अतीक का हुआ था। पोस्टमार्टम के तुरंत बाद अतीक का शव कब्रिस्तान लाया गया, वहीं अशरफ का शव थोड़ी देर में कब्रिस्तान पहुंचा। कब्रिस्तान के आसपास सुरक्षा का तगड़ा घेरा तैयार किया गया है। 200-300 की संख्या में पुलिसबल को कब्रिस्तान के आसपास तैनात किया गया है।

अतीक और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया जाएगा। वही दोनों को दफनाया गया। इस जगह अतीक के माता-पिता और बेटे असद की कब्र है वही दोनों का अंतिम संस्कार किया गया है। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटर अरुण मौर्य, सन्नी सिंह और लवलेश तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी।

असद को दफनाए जाने के बाद शनिवार की देर रात असद के पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अब अतीक और अशरफ को भी कसारी मसारी के कब्रिस्तान में दफनाया गया है। बताया जा रहा है कि अतीक और अशरफ को शूट करने वालों से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं।

आरोपियों ने प्रयागराज में रुकने के लिए होटल लिया था। वे यहां 48 घंटे तक होटल में रहे। अब पुलिस होटल के स्टाफ से पूछताछ कर रही है। जानकारी में पता चला है कि एक आरोपी हैंगिंग बैग लेकर आया था। वहीं बाकी का सामान अब भी होटल में होने की संभावना है। पुलिस दूसरे होटलों में भी छापेमारी कर रही है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story