सहायक उत्पाद आयुक्त निलंबित : नकली शराब बेचने के मामले में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई

रांची : दुकान में नकली शराब बेचने के मामले में सहायक उत्पाद आयुक्त अरविंद कुजुर को निलंबित कर दिया गया. इससे संबंधित आदेश उत्पाद एवं मधू निषेध विभाग ने जारी कर दिया है.
जारी आदेश में कहा गया है कि बीते 27 जून को बोकारो जिला के सदर अंचल में संचालित खुदरा उत्पाद दुकानों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान तीनों दुकानों में नकली शराब बरामद की गई. इस संबंध में सहायक आयुक्त उत्पाद अरविंद कुजूर से दो बार स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया. कुजूर की ओर से दिया गया स्पष्टीकरण और संतोषजनक पाया गया.
इसके बाद अरविंद कुजूर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. निलंबन अवधि में अरविंद कुजुर मुख्यालय पर प्रमंडलीय आयुक्त का कार्यालय संथाल परगना दुमका में योगदान देंगे.