धनबाद। पेट्रोलिंग वाहन और पानी टैंकर की टक्कर में ASI की मौत हो गई है। बाघमारा थाना अंतर्गत बीसीसीएल ब्लॉक दो के बीओसीपी परियोजना उत्खनन स्थल पर शनिवार की देर शाम ये हादसा हो गया. बीसीसीएल की पानी टैंकर ने सीआईएसएफ क्यूआरटी वाहन को टक्कर मार दिया. इस हादसे में सीआईएसएफ के एएसआई एसपी राय की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि अन्य सीआईएसएफ जवान रामा बांडो, हरवंश सिंह,चालक घायल हो गए.

घायल जवान ने बताया

घायल सीआईएसएफ जवान ने बताया कि शाम के समय बीओसीपी उत्खनन स्थल क्यूआरटी वाहन से ड्राइवर सहित तीन लोग सवार होकर परियोजना में गश्ती में थे. इस दौरान भी पॉइंट के समीप सामने से पानी टैंकर आ रहा था, आगे तेज लाइट में ड्राइवर को कुछ दिखाई नहीं दिया और पानी टैंकर ने टक्कर मार दिया. इस हादसे में एएसआई एसपी राय की मौत हो गई.

घायल सीआईएसएफ जवान की डुमरा क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया. लेकिन यहां काफी देर तक डॉक्टर नहीं थे. करीब 20 मिनट के बाद डॉक्टर पहुंचे उन्होंने प्राथमिक इलाज के बाद घायल जवान को सेंट्रल अस्पताल धनबाद के लिए रेफर कर दिया गया.

कैसे हुई घटना

बीसीसीएल ब्लॉक दो एरिया अंतर्गत जमुनिया कोलियरी हॉल रोड पर शनिवार की शाम करीब छह बजे टैंकर नंबर (28284) ने सीआइएसएफ के एएसआइ एसबी राय (56) को कुचल दिया. टैंकर का अगला व पिछला चक्का चढ़ने से मौके पर एएसआइ की मौत हो गयी. इसके बाद टैंकर ने वहां खड़ी सीआइएसएफ क्यूआरटी की वैन (जेएच10 सीएस 1309) को जोरदार टक्कर मार दी. इससे सीआइएसएफ जवान रामा बांडो, हरवंश सिंह व चालक घायल हो गये. घायल रामा बांडो को केंद्रीय अस्पताल धनबाद रेफर किया गया है. घटना के बाद सीआइएसएफ टीम ने पीछा कर टैंकर को पकड़ा. चालक दामोदर महतो को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक एएसआइ बिहार के रोहतास जिले के दियारा खुदरा गांव का रहने वाला था.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...