क्रिकेटप्रेमियों का इंतज़ार आखिर ख़त्म हुआ। पिछले साल हुए T-20 वर्ल्ड कप के बाद एक बार फिर से इंडिया और पाकिस्तान का हाई वोल्टेज महामुकाबला खेला जाएगा। इसी महीने के अंत से शुरू होने वाली एशिया कप प्रतियोगिता में रविवार 28 अगस्त को इन दो चिर प्रतिद्वंद्वी का क्रिकेट मुकाबले खेले जाएंगे। ये मुकाबले यूएई में खेले जाने है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आज मैच के शेड्यूल ऐलान किया। यह प्रतियोगिता 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के मुकाबले से स्टार्ट होगा।


गौरतलब है कि पहले एशिया कप श्रीलंका में होने वाले थे, परंतु वहाँ के हालात खराब होने के कारण इसे यूएई स्थानांतरित किया गया है। हालांकि, श्रीलंका ही इस टूर्नामेंट का मेजबान रहेगा।

  • एशिया कप टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरू हो कर 11 सिंतबर तक चलेगा।
  • इसमें 27 से 31 अगस्त तक ग्रुप मैच होंगे।
  • इसके बाद 3 से 9 सिंतबर तक सुपर फोर के मैच होंगे।
  • टूर्नामेंट का फाइनल 11 सिंतबर को खेलें जाएँगे

भारत पाकिस्तान का यह मुकाबला T-20 वर्ल्ड कप के बाद पहली दफ़ा खेले जाएंगे। उस मैच में पाक टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत को 10 विकटों से शर्मनाक हार का मुंह दिखाया था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...