दुबई: एशिया कप 2022 में आज फिर एक बार सुपर संडे होने जा रहा है। आज सुपर फोर के मुकाबले में भारत का सामना चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। पिछले रविवार को हुए ग्रुप मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से बाजी मारी थी। आज के मुकाबले में पाकिस्तान बदला लेने को बेकरार रहेगा, वही भारत ने भी पाक को पटकनी देने के लिए कमर कस ली है। भारत के लिए फिहलाल तेज़ गेंदबाजी आक्रमण चिंता का सबब बनी हुई है। इस कमज़ोर आक्रमण का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि भारत के सामने कमज़ोर हॉंगकॉंग ने भी 150+ का स्कोर बनाया था और वही भारत सिर्फ 5 विकेट झटक सका था। और वही हॉंगकॉंग पाक गेंदबाजी के सामने मात्र 38 रनों पर सिमट गया।


पिछले मुकाबले में हॉंगकॉंग पर रिकॉर्ड 155 रनों के जीत के बाद पाक के हौसले बुलंद हैं। हालाँकि उनकी चिंता कप्तान बाबर के फॉर्म को लेकर जरूर बनी हुई है। भारत के लिए भी चुनौती कम नही है। पाक के तेज गेंदबाज शाहनवाज दाहनी भी चोट की वजह से बाहर हो गए है।


भारत के गेंदबाज आवेश खान को लेकर द्रविड़ ने कहा कि वे बीमार है और उम्मीद की जा सकती है कि वे अगले मैच तक फिट हो जाये। ऐसे में उनके स्थान पर को टीम में जगह बना पाता है ये तो अंतिम छण में ही पता चलेगा।

जडेजा आउट, अक्षर इन

भारतीयों के लिए एक बड़ा झटका ये है कि जडेजा चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए है। भारतीय टीम और फैंस के लिए यह एक बड़ा झटका है, क्योंकि जडेजा ना सिर्फ एशिया कप से बल्कि टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं। उन्हें घुटने की सर्जरी करानी होगी जिस वजह से वे अनिश्चित समय तक मैदान से दूर रहेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...