दुबई: एशिया कप में आज मंगलवार को भारत का मैच श्रीलंका से है। इस मैच में रोहित शर्मा की टीम इंडिया को अपने पिछली गलतियों से सबक ले कर प्रयोगों से बचना होगा। इस मैच में भारत को इकाई के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन करने की जरूरत है। उसे तीनों विभाग (बैटिंग, बौलिंग, फील्डिंग) में अपना प्रदर्शन सुधारने की आवश्यकता है। क्योंकि एक और गलती से मिली हार उसे फाइनल से बाहर कर सकती है। आज का मैच भारत के नजरिए से ‘करो या मरो’ जैसा होगा।

गेंदबाज़ों को करना होगा श्रेष्ठ प्रदर्शन

भारत के पास तेज़ गति के गेंदबाज का विकल्प मौजूद नही है। पिछले मैच में भारत ने 5 गेंदबाज खेलाए थे। भुवी का दिन अच्छा नही रहा था, तो वही हार्दिक महंगे साबित हुए थे। चाहल भी अपने स्तर के अनुरूप प्रदर्शन नही कर पा रहे है।

पिछले मैच में स्वस्थ नही रहने के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे आवेश खान इस मैच में वापसी कर सकते हैं, क्योंकि पिच स्पीनर्स के लिए मददगार नही है। इसलिये तीसरे विशेषज्ञ तेज़ रफ़्तार के गेंदबाज को टीम में शामिल करने की सम्भावना बनती ही है। वही अक्षर को भी टीम में मौका दिया जा सकता है। उन्हें जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टूर्नामेंट में शामिल किया गया है।

पंत या कार्तिक में से कौन

कोच द्रविड़ ने एशिया कप से पहले बोला था कि वे विश्व कप से पहले सर्वश्रेष्ठ 11 को लेकर खेलना चाहेंगे। पर अब तक ये नही पता चल पा रहा कि पंत या कार्तिक में को एकादस के लिए फिट बैठ रहा है। पिछले मैच में कार्तिक को ना खिला कर टीम प्रबंधन ने दीपक हुड्डा को मौका दिया। कार्तिक को पिछले 2 मैच में बमुश्किल बैटिंग करने का मौका मिला, वही पंत मिले मौकों का फायदा नही उठा पा रहे हैं।

मध्यक्रम को करना होगा परफॉर्म

भारत के लिए पिछले मैच एक मायने में अच्छा रहा कि इस मैच में टॉप 3 बल्केबाज़ों ने टीम के लिए योगदान दिया। दोनों ओपनर्स ने टीम को तेज शुरुआत दी और 5 ओवर में लगभग 50 रन का आंकड़ा पार करवाया। तीसरे नंबर पर कोहली ने अर्धशतक जमाया। पर मिडिल आर्डर भारत का फेल हो जाने से स्कोर कम बन पाया।

स्लो ओवर रेट पर रखनी होगी नज़र

भारतीय टीम को स्लो ओवर रेट से भी निपटना होगा। तय समय सीमा में कम ओवर फेंक पाने की वजह से पेनल्टी के तौर पर अंतिम ओवरों में नियमानुसार एक अतिरिक्त फील्डर को 30 यार्ड के घेरे के अंदर रखना पड़ता है, जिस वजह से मैच के नतीजों पर भी पड़ा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...