ASI सस्पेंड : SSP के आदेश की अवहेलना करना एएसआई को पड़ा महंगा, इन आरोपों में किए गए निलंबित
जमशेदपुर : जिले के एसएसपी प्रभात कुमार ने अपने ही पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की है. ट्रैफिक चेकिंग के दौरान अस्पताल जा रही वृद्ध महिला मीरा देवी को परेशान करने और रुपये लेने के बाद छोड़ने के आरोप में जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने गोलमुरी यातायात थाना के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) राजकुमार यादव को निलंबित कर दिया है.
एसआई राजकुमार यादव पर वरीय अधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने, अस्पताल जा रही महिला को परेशान करने और पुलिस की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया गया है.
इस संबंध में जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है. सरजामदा की रहने वाली मीरा देवी ने एएसआई राजकुमार यादव के खिलाफ लिखित शिकायत एसएसपी प्रभात कुमार से की थी. आवेदन में एएसआई राजकुमार यादव पर 50 रुपये लेने का भी आरोप लगाया था. आवेदन के आधार पर एसएसपी ने जांच टीम गठित कर मामले को सही पाया गया।
क्या है आरोप
दरअसल, परसुडीह निवासी मीरा देवी ने मामले को लेकर एसएसपी से शिकायत की थी. मीरा देवी ने शिकायत में बताया था कि 26 अगस्त को वह अपने पति प्रमोद के साथ टाटा मोटर्स में भर्ती अपनी बेटी से मिलने जा रही थी.उनके पति ने हेलमेट पहन रखा था, पर उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था. अन्ना चौक के पास उन्हें पुलिस ने रोक लिया और फाइन की मांग की. उन्होंने संबंधित अधिकारी को बताया कि वह अस्पताल जा रही है. इसके बावजूद उन्हें जाने नहीं दिया गया. अंत में उन्होंने 50 रुपए उस अधिकारी (राजकुमार यादव) को दिया तब जाकर उन्हें अस्पताल जाने दिया.
मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम का गठन किया. जांच में यह बात सामने आई कि राजकुमार ने आदेश की अनदेखी की है, पर 50 रुपए लेने की पुष्टि नहीं हुई. आदेश की अनदेखी करने पर राजकुमार को सस्पेंड कर दिया गया है.