हेमंत सोरेन के लौटते ही झारखंड में राजनीतिक सरगर्मियां हुई तेज, सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी, कांग्रेस ने भी अपने विधायकों की मीटिंग….

With the return of Hemant Soren, political activity intensified in Jharkhand, an all-party meeting was called, and the Congress also held a meeting of its MLAs.

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली से रांची लौट आए। आज से उनकी बैठकों का दौर शुरू होगा। झारखंड की राजनीति में हलचल तेज है। 5 दिसंबर से शुरू होने वाले पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र को लेकर सत्ताधारी गठबंधन और विपक्ष दोनों अपनी-अपनी रणनीतियाँ धारदार बनाने में जुट गए हैं। सीएम के लौटने के बाद झामुमो-कांग्रेस गठबंधन ने सत्र के संचालन, विधेयकों के पारित होने और विपक्ष के हमलों का जवाब देने को लेकर कमर कस ली है।



 

आज होगी सर्वदलीय बैठक

विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने 4 दिसंबर को दोपहर में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक विधानसभा स्थित उनके कक्ष में आयोजित होगी।स्पीकर का जोर इस बात पर रहेगा कि सत्र के दौरान जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा हो और सदन में अनावश्यक हंगामा न हो।

इसके लिए उन्होंने बुधवार को अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर सभी प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

 

शीतकालीन सत्र 5 से 11 दिसंबर तक

राज्यपाल की मंजूरी के बाद विधानसभा सचिवालय ने सत्र का औपचारिक कार्यक्रम जारी कर दिया है।

• कुल 5 कार्यदिवस

• चार दिन प्रश्नकाल

• 8 दिसंबर: सरकार चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी अनुपूरक मांगें पेश करेगी।

सरकार की कोशिश होगी कि अनुपूरक बजट बिना विवाद के पारित हो जाए और योजनाओं तथा विकास कार्यों से जुड़े विधेयकों को मंजूरी मिल सके।

 

गठबंधन की बड़ी रणनीतिक बैठक आज

सत्र से ठीक एक दिन पहले 4 दिसंबर की शाम साढ़े चार बजे एनेक्सी भवन (एटीआई सभागार) में गठबंधन की अहम बैठक होगी। इसकी अध्यक्षता स्वयं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के. राजू, झामुमो और कांग्रेस के सभी विधायक और मंत्री इसमें शामिल होंगे।झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि बैठक में—

• गठबंधन के भीतर तालमेल,

• मजबूत फ्लोर मैनेजमेंट,

• सत्र के दौरान एकजुट छवि

मुख्य एजेंडा रहेंगे।

मानसून सत्र की तरह इस बार भी सत्तापक्ष रक्षात्मक की बजाय आक्रामक रणनीति अपनाने के मूड में है।

 

कांग्रेस ने बुलाई विधायक दल की अलग बैठक

गठबंधन बैठक से पहले कांग्रेस अपनी तैयारी मजबूत करना चाहती है। पार्टी ने 4 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे कांग्रेस भवन में विधायक दल की अलग बैठक बुलाई है।इसमें के. राजू, विधायक दल नेता डॉ. प्रदीप यादव, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सहित सभी विधायक मौजूद रहेंगे।बैठक में विभागीय तैयारियों की समीक्षा की जाएगी और संभावित विपक्षी सवालों पर ठोस जवाब तैयार किए जाएंगे।पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस इस बार सदन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाकर गठबंधन में अपनी अहमियत मजबूत करना चाहती है।

Related Articles

close