भिंड: एक घूसखोर क्लर्क को 55 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। जमीन के एक काम के लिए इस क्लर्क ने 1 लाख रुपये की डिमांड की थी, बाद में 55 हजार रुपये लेकर काम कर देने का भरोसा दिलाया था। लेकिन आवेदक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी, जिसके बाद क्लर्क को 55 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। मामला मध्यप्रदेश के भिंड का है। गिरफ्तारी के बाद छापेमारी टीम के साथ हाथापाई की भी खबर है। मामला मध्यप्रदेश के भिंड नगर पालिका का है, जहां नामांतरण शाखा में पदस्थ बाबू को शुक्रवार को लोकायुक्त की टीम ने 55 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

देखें वीडियो

नामांतरण कराए जाने के नाम पर बाबू एक लाख रुपये की मांग फरियादी से कर रहा था। जिसके बाद 55 हजार रुपये में सौदा पक्का हुआ था। इतना ही नहीं भिंड नपा में कार्रवाई करने पहुंची लोकायुक्त की टीम के साथ नपा में झूमाझटकी हो गई। मामला बिगड़ता देख सिटी कोतवाली और देहात थान पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप है कि नगर पालिका के अंदर छापामार कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त डीएसपी राघवेंद्र ऋषीश्वर के साथ हाथापाई कर दी। जब लोगों को लोकायुक्त पुलिस के छापे की खबर लगी नगर पालिका में अफरा तफरी मच गई।

जब स्थानीय मीडिया को इस बात की जानकारी लगी तो नगर पालिका की शटर बंद करके अंदर जाने से रोक दिया।जानकारी के मुताबिक भिंड के रहने वाले विपिन जैन ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी कि नगर पालिका भिंड में मैेंने मकान के नामांतरण किए जाने को लेकर आवेदन किया है। यहां तैनात क्लर्क अजय राजावत द्वारा एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। इस शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने फरियादी के साथ नामांतरण शाखा के क्लर्क की वाइज टैपिंग कराई।

मामला रिश्वत मांगने का पुष्ट होने पर लोकायुक्त पुलिस ने आवेदक के साथ मिलकर नामांतरण शाखा के बाबू को ट्रैप किए जाने का जाल बिछाया। आवदेक जैन ने आज नामांतरण के तौर पर दी जाने वाली रिश्वत का टाइम फिक्स किया। क्लर्क ने नगर पालिका में आवेदक को बुलाया। बिना भय और डर के क्लर्क राजावत ने आवेदक जैन से एक लाख रुपए की पहली किस्त 55 हजार रुपए लिए। इधर बाहर लोकायुक्त पुलिस रिश्वत लेने के बाद आवेदक के इशारे का इंतजार कर रही थी। तभी लोकायुक्त पुलिस ने छापामारा और क्लर्क को रंगे हाथों दबोच लिए। क्लर्क के दोनों हाथों को धुलवाए गए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...