लखनऊ। CBI ने अब रिश्वतखोर इंजीनियर को रंगे हाथों पकड़ा है। जालौन में बीएसएनएल के मंडल अभियंता वेद प्रकाश की घूस लेते गिरफ्तारी के बाद CBI ने ये कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक रेलवे इंजीनियर चारबाग स्थित रेलवे निर्माण संगठन के कार्यालय से उत्तर रेलवे के उप मुख्य अभियंता हरीश कुमार को पांच लाख रुपये घूस लेते पकड़ा। सीबीआई ने उप मुख्य अभियंता को घूस देने आए मथुरा के कोसी कलां निवासी ठेकेदार वीरेन्द्र तोमर व उसके बेटे वीरेन्द्र तोमर को भी गिरफ्तार किया है।

सीबीआई ने आरोपितों के लखनऊ, जौनपुर व कोसी कलां स्थित ठिकानों पर छापेमारी में 52 लाख रुपये नकद, संपत्तियों के कई दस्तावेज, बैंक लाकर की चाबियां, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व कई संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए हैं, जिन्हें लेकर आगे की छानबीन की जा रही है। उत्तर रेलवे, लखनऊ के लोक सेवकों एवं ठेकेदारों सहित 10 आरोपियों के खिलाफ 7 नवंबर 2023 को केस दर्ज किया गया था।

दरअसल, सीबीआई को सूचना मिली थी कि हजरतगंज स्थित उत्तर रेलवे कार्यालय में तैनात अधिकारी कुछ ठेकेदारों के साथ मिलकर टेंडर में फेरबदल करने, बकाया भुगतान कराने आदि कार्यों के बदले रिश्वत का लेन-देन कर रहे हैं। वहीं अधिकारी भी रिश्वत लेकर ठेकेदारों का नियमों के विपरीत भुगतान कर रहे हैं। बाकी ठेकेदारों के साथ कार्य देने और भुगतान में पक्षपात किया जा रहा है।

सीबीआई को पुख्ता सूचना मिली कि जौनपुर के तोमर कंस्ट्रक्शन के मालिक वीरेंद्र तोमर और उनका बेटा प्रशांत तोमर डिप्टी चीफ इंजीनियर हरीश कुमार (आईआरएसई 2006) को पांच लाख रुपये की रिश्वत देने वाले हैं। इस सूचना पर सीबीआई ने उनको रंग हाथ गिरफ्तार करने की योजना बनाई और उनको रिश्वत का लेन-देन करते वक्त दबोच लिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...