मुजफ्फरपुर।सेना के जवान ने शिक्षक भाई के साथ छात्र के किडनैपिंग की साजिश रची थी। पुलिस ने किडनैप हुए, 10 साल के स्कूली बच्चे को बरामद कर लिया है। तीसरी क्लास के छात्र श्लोक का ITBP जवान ने अपने शिक्षक भाई के साथ मिलकर किडनैप किया था। दोनों भाई मिलकर अपना घर बना रहे थे। घर बनाने में दोनों ने लोन लिया था जो कम पड़ गया था, इसलिए दोनों ने किडनैपिंग का प्लान किया।

पुलिस ने इस मामले में शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं जवान अभी फरार बताया जा रहा है। ITBP में पदस्थ जवान का नाम कुमार गौरव उर्फ मोइज है, जबकि उसका छोटा भाई सौरव उर्फ कन्हाई है, जो कोचिंग में बच्चों को पढ़ाता है। छात्र श्लोक भी उसी कोचिंग में पढ़ता था। स्कूल से लौटते वक्त छात्र श्लोक बाइक से किडनैप किया था।

श्लोक के पिता से जवान और उसके भाई ने 50 लाख की फिरौती मांगी थी।जानकारी के मुताबिक अपहरणकर्ताओं ने बच्चे सीतामढ़ी में एक खंडहरनुमा घर में छुपा दिया और खुद हाजीपुर ले गये और फिर वहीं से परिजन को कॉल कर 50 लाख की फिरौती मांगी। ये कॉल एक ठेले वाले के मोबाइल से किया गया था।किडनैपर्स ने रक्सौल और सीतामढ़ी से कॉल किया। उसमें भी फिरौती की मांग की गई। इसके बाद अंतिम कॉल रामदयालु (मुजफ्फरपुर) से की गई। सभी जगह कॉल लोकेशन के आधार पर जांच की गई।

उसमे पता चला की किडनैपर अपना मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर रहा था। रिक्शे, ठेले और ऑटो ड्राइवर के नंबर से कॉल किया गया था। किडनैपर ने परिजनों को कॉल कर कहा कि सीतामढ़ी आ रही ट्रेन में पैसे लेकर बैठ जाओ। जिसके बाद पुलिस क्लियर हो चुकी थी बच्चा सीतामढ़ी में है। इसके बाद पुलिस की टीम भी सादे लिबास में ट्रेन में चढ़ गई।

उसके बाद पुलिस की टीम किडनैपर के बुलाए स्थान पर पहुंची। पुलिस ने कपड़ा देखकर किडनैपर को पकड़ लिया, जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया। इस दौरान आईटीबीपी जवान फरार हो गया। किडनैपर के मुताबिक घर बनाने के लिए पैसे की जरूरत थी, इसलिए उन्होंने ये कांड किया था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...