गिरिडीह । गुरुवार शाम गिरिडीह पुलिस ने छापेमारी कर नकली गुटखा बनाने वाले धंधेबाज के गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिले के शहरी इलाके के मोहलीचुंवा में पुलिस ने छापेमारी कर नकली गुटखा बनाने वाले आरोपी को धर दबोचा. मालूम हो की गुटखा खाने वालों के शौकीन की संख्या काफी अधिक है और इसका बहुत बड़ा बाजार भी है। प्रसिद्ध कंपनी के गुटखा का डुप्लीकेट बना उसे बाजार में बेचने का धंधा काफी दिनों से चल रहा था।

नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी और मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान द्वारा संयुक्त रूप से की गई इस कार्रवाई में आरोपी सुरेश साहू को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया जो प्रसिद्ध गुटखा कंपनी बहार और तुलसी ब्रांड का नकली गुटखा बनाता था. लगभग पचास हजार के स्टॉक के साथ पुलिस टीम ने घर से मशीन को भी जब्त किया।

कैसे चल रहा था धंधा

प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार सुरेश साहू पिछले कई महीनों से अपने घर पर ही मशीन लगाकर नकली गुटखा और जर्दा बनाने का काम कर उसे बाजार में बेचा करता था. इस बीच नगर थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली तो पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस यह पता करने में जुटी है कि सुरेश साहु इन नकली गुटखा की कहां-कहां आपूर्ति किया करता था. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

सेहत के साथ खिलवाड़

सेहत की विशेषज्ञ की मानें तो तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। गुटखा खाने वालों की संख्या और बाजार बहुत बड़ा है। जिसका फायदा निर्माता उठाते है। जिस कंपनी की गुटखा का नकली बनाया जा रहा था उसे पसंद काफी लोग करते है। नकली गुटखा खाने वालों की सेहत पर कितना बुरा असर पड़ेगा ये तो सेवन कर रहे लोगो के स्वास्थ्य जांच के बाद ही पता चल पाएगा फिर भी स्वास्थ्य पर होने वाले प्रतिकूल असर का अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...