Are you a doctor or a cleaning manager: Now the doctors and staff of Gobindpur CHC will get the cleaning done, the in-charge issued an order for the doctors and para medical staff.

धनबाद। गोबिंदपुर जिले का ऐसा प्रखंड है, जहां का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य सेवाओं से ज्यादा अपने अजब-गजब कामों की वजह से चर्चाओं में रहता है। कभी नियम कानून को ठेंगा दिखाकर संविदा नर्स को मनमर्जी तरीके से प्रतिनियुक्ति कर देना, तो कभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को इंचार्ज बनाने जैसे अनूठे कारनामों का इतिहास रच चुका गोबिंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी का ताजा फरमान खूब चर्चाओं में है।

गोबिंदपुर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी बिशेश्वर कुमार ने पदस्थ विशेषज्ञ डाक्टरों और पारा मेडिकल स्टाफ को चिकित्सकीय कार्य छोड़ साफ सफाई कराने की जिम्मेदारी सौपी है। देश का सबसे अनूठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबिंदपुर होगा, जहां के प्रभारी ने अनुभवहीनता का परिचय देते हुए डाक्टरों व पारा मेडिकल स्टाफ को चिकित्सीय कार्य करने की नसीहत देने के बजाय साफ-सफाई कराने के लिए फरमान जारी कर रहे हैं।

कमाल की बात ये है कि इन कामों की जिम्मेदारी “अतिरिक्त” कार्य के रूप में नहीं सौंपी गयी है। मसलन चिकित्सीय कार्यों के अतिरिक्त साफ सफाई कराने की जिम्मेदारी चिकित्सकों को नहीं दी गयी है। जाहिर है आदेश का सीधा-साधा मतलब यही है कि डाक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ अब सिर्फ यही काम करेंगे। जिस तरीके से आदेश जारी किया गया है, उसकी चर्चा पूरे स्वास्थ्य महकमे हैं।जबकि पूर्व से सफाई कर्मचारी के रूप में 4 कर्मी कार्यरत हैं।

अधिकारी और कर्मी भी ऐसे आदेश से हैरत में हैं, क्योंकि डाक्टरों को अस्पतालों में साफ सफाई कराने की जिम्मेदारी सौंपने का कभी आदेश आज तक जारी ही नहीं हुआ है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि चिकित्सीय सुविधा के लिए बेहद ही संवेदनशील गोबिंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अगर चिकित्सक और पारा मेडिकल स्टाफ साफ सफाई करवायेंगे, तो फिर मरीजों का क्या होगा। हैरानी की बात ये है कि डाक्टरों व पारा मेडिकल स्टाफ को साफ-सफाई के प्रबंधन का ये काम हर दिन निरीक्षण के साथ करना है। सवाल ये भी अहम है की फिर नियम विरुद्ध प्रतिनियुक्त पर जमे प्रभारी और प्रबंधक का सीएचसी गोविंदपुर में क्या काम?

इन डाक्टरों व स्टाफ को दी गयी है जिम्मेदारी

डॉ आनंद कुमार (विशेषज्ञ ) के साथ-साथ राजेश कुमार और मोहम्मद ऐनुल हक (लैब टेक्नीशियन) को लैब में दवा सामिग्री की देखरेख करने और साफ-सफाई कराने की जिम्मेदारी दी गयी है।


डॉ हरिनारायण सिंह (NCD विशेषज्ञ) और संतोष कुमार (फार्मासिस्ट) को इमरजेंसी के अलावे IPD/OPD में दवा की देखरेख और साफ सफाई कराने की जिम्मेदारी दी गयी है।


डॉ एच रहमान (शिशु रोग विशेषज्ञ) और उर्मिला कुमारी (एएनएम) को कुपोषण उपचार विभाग MTC में दवा के भंडारण और साफ सफाई कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।


डॉ आनंद कुमार और उत्तम कुमार को ओटी व सर्जरी रूम में दवा के भंडारण व साफ सफाई कराने की जिम्मेदारी दी गयी है।


वहीं, डॉ अपूर्वा दत्ता (स्त्री रोग विशेषज्ञ) और सरिता प्रतिमा आईद (एएनएम) को डिलेवरी रूम में दवा के स्टाक व साफ सफाई का काम देखने की जिम्मेदारी दी गयी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...