रांची। झारखंड की राजनीति में आज का दिन काफी अहम हो सकता है। खबर है कि राजभवन की तरफ से आज चुनाव आयोग अपना अनुमोदन भेज दिया जायेगा। आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी होते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपना इस्तीफा देना पड़ सकता है। हालांकि उससे पहले भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपना पद छोड़ सकते हैं। पार्टी सूत्र बताते हैं कि अभी इस मामले में अलग-अलग विकल्पों पर चर्चा चल रही है। शुक्रवार को इस मामले में राज्यपाल रमेश बैस ने कानून के जानकारों से राय ले ली है। शनिवार को चुनाव आयोग की रिपोर्ट पर राज्यपाल अपना अनुमोदन दे देंगे।

ये होगी अब आगे की प्रक्रिया

राज्यपाल चुनाव आयोग की सिफारिश पर अपना अनुमोदन देंगे। अनुमोदन पर चुनाव आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी की जायेगी। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को चुनाव आयोग की तरफ से अधिसूचना की जानकारी दी जायेगी। फिर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विधानसभा अध्यक्ष को आयोग की तरफ से दी गयी जानकारी भेजेंगे। ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में सीएम को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया है, लेकिन इस पर विधिवत रूप से मुहर नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही लगेगी। निर्वाचन पदाधिकारी नोटिफिकेशन की कॉपी विधानसभा अध्यक्ष को भेजेंगे उसी समय से मुख्यमंत्री विधायक के पद पर अयोग्य करार दे दिए जाएंगे।

दरअसल शनिवार और रविवार की आज और कल छुट्टी है। लिहाजा, सोमवार के दिन पूरी बातें सामने आ जाएंगी। इससे पहले गुरुवार 25 अगस्त को जैसे ही यह बात सामने आई चुनाव आयोग ने अपनी सिफारिश राजभवन को भेज दी। उसके बाद से ही झारखंड का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...