कोटा/कोलकाता। मेडिकल की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली है। कोटा में नीट छात्र का शव फंदे से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। छात्र का शव उसके किराए के आवास में फंदे से लटका मिला है। मृतक छात्र पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले का रहने वाला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

नीट की तैयारी कर रहा छात्र फौरीद हुसैन को उसके दोस्तों ने आखिरी बार दोपहर में देखा था. जब वह रात 8 बजे तक अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके दोस्तों ने उसे आवाज दी, लेकिन हुसैन ने दरवाजा नहीं खोला। दोस्तों ने इसकी जानकारी घर के मालिक को दी. घर के मालिक ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा. कमरे के अंदर छात्र फंदे से लटका हुआ था।

पुलिस परिजनों के आने पर छात्र के शव कोई पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले का रहने वाला 20 साल का फौरीद हुसैन करीब 1 साल से कोटा के एक कोचिंग संस्थान में मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ की तैयारी कर रहा था। वह इस वर्ष के जुलाई महीने से वाउफ नगर में किराए के मकान में रह रहा था। इसी मकान में कोचिंग संस्थानों के और भी छात्र भी रहते हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...