रांची: साहिबगंज अवैध खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन सहित सरकार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सीबीआई, ईडी की ओर से की जा रही अवैध खनन की जांच के बाद अब इसी मामले में एक और एफआईआर दर्ज किया गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद यह एफआईआर तीर्थनाथ आकाश व अनुरंजन अशोक की ओर से किया गया है। एफआईआर दर्ज कराने वालों न केवल सूचनात्मक जानकारी दी है बल्कि वो सारे साक्ष्य भी दिए हैं जो यह बतलाने के लिए काफी हैं कि साहेबगंज में अवैध खनन हो रहा है। वहीं उन्होंने गैर कानूनी तरीके से ट्रांसपोर्टिंग होने के भी साक्ष्य उपलब्ध कराए हैं।

तीर्थनाथ आकाश की ओर से सीएम हेमंत सोरेन, प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू सहित 20 पर एफआईआर तीन सितंबर को कराया गया है। झारखंड पुलिस के ऑनलाइन एफआईआर सिस्टम के माध्यम से मामला दर्ज किया गया है। साहिबगंज के मुफस्सिल थाने में भी जानकारी दिया गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद अब जांच शुरू होगा। इस तरह से अवैध खनन और ट्रांसपोर्टेशन मामले में सरकार की राह आसान नहीं है। हाईकोर्ट के आदेश पर एफआईआर

दसअसल साहिबगंज में हो रहे अवैध खनन और ट्रांसपोर्टेशन को लेकर तीर्थनाथ आकाश व अनुरंजन अशोक ने झारखंड हाईकोर्ट में रिट पिटीशन (1954/2021) दायर किया था। इस पीटिशन को लेकर हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि दोनों साहिबगंज के ज्यूरिडिशन थाने में शिकायत दर्ज कराएं। दोनों को आदेश दिया गया था कि वे इस मामले में संबंधित साक्ष्य भी पुलिस को सौंपे। इसके बाद दोनों याचिकाकर्ताओं ने आवेदन दे दिया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...