रांची। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने नये शैक्षणिक सत्र के लिए पाठ्यक्रम और शैक्षणिक कैलेंडर तैयार करना शुरू कर दिया है। इसके लिए 12 शिक्षकों की टीम तैयार की गयी है, जो उच्च माध्यमिक, माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों के लिए सिलेबस तैयार करेंगे।2023-24 का सत्र 11 माह का ही होगा। इसके बाद 2024-25 का नया शैक्षणिक सत्र दो मई से शुरू होगा। वर्ष 2025-26 से ही शैक्षणिक सत्र नियमित रूप से पहली अप्रैल माह से शुरू होगा।

दरअसल, कोरोना के कारण लंबे समय तक स्कूलों के बंद रहने के कारण 2022-23 का सत्र जुलाई माह से शुरू हुआ था। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सत्र को नियमित करने के लिए 11 माह का सत्र करने का निर्णय लिया। सरकारी स्कूलों में इस बार नया शैक्षणिक सत्र 12 जून से शुरू होगा। पहले ये सत्र 1 जून से होता था। इधर, स्कूलों में वार्षिक परीक्षा अप्रैल के चौथे सप्ताह में ही संपन्न हो जाएगी।

गर्मी की छुट्टी के पहले परिणाम प्रकाशित हो जाएगा।सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से सात तक के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा अप्रैल के चौथे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने पहले ही इसे लेकर सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश जेसीईआरटी, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला शिक्षा अधीक्षकों को दिए हैं।विभाग के सचिव के. रवि कुमार ने सभी स्कूलों को विद्यार्थियों का परिणाम ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...