दुमका: अंकिता मर्डर केस में पीड़ित परिवार की मदद के लिए आज झारखंड सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने अंकिता की बड़ी बहन को सरकारी नौकरी दी है। झारखंड सरकार की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई और दुमका विधायक बसंत सोरेन ने स्वंय अंकिता की बड़ी बहन को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस बात की जानकारी बसंत सोरेन से ट्वीट करते हुए दी। मालूम हो कि अंकिता को एकतरफा प्यार में शाहरुख नामक एक सनकी युवक ने खिड़की से पेट्रोल छिड़ककर जला दिया था। इलाज के दौरान अंकिता की रांची में मौत हो गई थी।

दुमका के विधायक बसंत सोरेन ने रविवार को शहर के जरुआडीह मुहल्ला स्थित मृतका के घर जाकर उनकी बड़ी बहन को राज्य सरकार की ओर से नियुक्ति पत्र सौंपा। यह नियुक्त पत्र राज्य सरकार के कार्यालय में अनुबंध के आधार पर कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए दिया गया। मौके पर विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि इस नियुक्ति से मृतका के परिवार को आर्थिक संबल मिलेगा।

अंकिता की बहन को नौकरी देने के सरकार के फैसले की हो रही तारीफ

सोशल मीडिया पर सरकार के इस काम की खूब तारीफ हो रही है। कई लोगों ने इस काम के लिए इस काम के लिए बसंत सोरेन और झारखंड सरकार की सराहना की। सोनू झा नामक एक यूजर ने लिखा कि बहुत ही नेक कार्य…. आप ऐसे ही जरूरतमंदों की हमेशा मदद करते रहिए… आपकी यही सेवा भावना का मैं व्यतिगत रूप से कायल हूं…. दिल से आपका धन्यवाद…। इधर अंकिता मर्डर केस की जांच के लिए गठित झारखंड पुलिस की स्पेशल टीम ने इस मामले में चार्जशीट कोर्ट को सौंप दिया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...