रांची। शिक्षकों के नये साल की खुशियों पर ग्रहण लग गया है। सरकार के निर्देश के बावजूद ना तो क्रिसमस के पूर्व वेतन का भुगतान हो पाया और ना ही नये साल के पूर्व वेतन जारी करने को लेकर विभाग की गंभीरता दिख रही है। ऐसे में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम ने तीखी नाराजगी जताते हुए, विभाग पर गंभीर आरोप लगाये हैं। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कमेटी ने कहा है कि जिले के शिक्षकों का वेतन भुगतान क्रिसमस के पूर्व नहीं होने पर जिम्मेवार अधिकारियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई होनी चाहिये। कार्रवाई की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम को ज्ञापन सौंपा गया है।

विभाग द्वारा पारित आदेश

ज्ञात हो कि उप सचिव, वित्त विभाग, झारखंड सरकार द्वारा क्रिसमस के मद्देनजर सभी सरकारी कर्मियों को दिसंबर 2022 का मासिक वेतन दिनांक 22 दिसंबर 22 से करने हेतु आदेश दिया गया था। परंतु उक्त आदेश के बावजूद पूर्वी सिंहभूम जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का वेतन भुगतान क्रिसमस के पूर्व नहीं हो पाया। इससे ईसाई धर्मावलंबी शिक्षकों सहित जिले के शिक्षकों में काफी रोष है।

संघ ने कहा है कि सरकारी आदेश के बावजूद समय पर वेतन भुगतान नहीं करना सरकारी आदेश का उल्लंघन सहित निकासी पदाधिकारियों की मनमानी को दर्शाता है। सरकारी आदेश का ससमय अनुपालन नहीं करने वाले जिम्मेवार अधिकारियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग संघ ने की है। पत्र की प्रतिलिपि शिक्षा सचिव, उप सचिव वित्त विभाग, उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम को भी प्रेषित की गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...