Amba Prasad ED Raid : कांग्रेस विधायक के ठिकाने पर ईडी की कार्रवाई जारी, कैश सहित इलेक्ट्रानिक डिवाइस जब्त, अंबा प्रसाद बोली, मुझे हजारीबाग से चुनाव....

Amba Prasad ED Raid: झारखंड में ईडी की कार्रवाई जारी है। झारखंड के बरकागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के आवास पर ईडी की कार्रवाई जारी है। दूसरे दिन ईडी के अफसर फिर से पहुंचे और जांच शुरू की। जानकारी के मुताबिक करीब 17 घंटे तक विधायक के आवास ईडी की रेड चली थी, जिसके बाद इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने पहली बार मीडिया से बयान दिया है। कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा- 'मेरे ऊपर बीजेपी चतरा और हजीराबाग से चुनाव लड़ने का दबाव बना रही थी, लेकिन मेरे मना करने के बाद उन्होंने ED को भेजकर दबाव बनाने की कोशिश की है। मैं घर में रो रही थी ED की टीम सीधे मेरे बेडरूम में घुस आई।

छापेमारी के बाद ED कई अहम दस्तावेज, विधायक के फोन, कई इलेक्ट्रोनिक डिवाइस सहित अन्य सामान अपने साथ ले गई है। बुधवार को हजारीबाग में उनके पुराने आवास पर फिर ED के अफसर पहुंचे हैं।अंबा प्रसाद, उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और परिवार के करीबी रिश्तेदारों के 17 ठिकानों पर छापेमारी हुई। ED ने योगेंद्र साव के बेटे अंकित राज, बेटी अनुप्रिया और अन्य रिश्तेदारों के नाम पर बनी 10 कंपनियों में छापेमारी की।छापेमारी के दौरान योगेंद्र साव और अंबा प्रसाद के ठिकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज और विभिन्न ठिकानों से करीब 20 लाख रुपए नगद जब्त किए जाने की सूचना है। छापेमारी के दायरे में योगेंद्र साव के कुल 3 ठिकानों को शामिल किया गया।

ईडी की कार्रवाई किस मामले में हुई है, इसकी जानकारी नहीं मिली है. ईडी की टीम सुबह धुर्वा स्थित हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन कॉलोनी स्थित अंबा प्रसाद के आधिकारिक आवास पर पहुंची और तलाशी शुरू की. ऑपरेशन के दौरान उनके आवास पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों का पहरा था। अंबा प्रसाद झारखंड विधानसभा की सबसे युवा विधायक हैं. वह पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की बेटी हैं. उनके मां निर्मला देवी भी पूर्व विधायक रह चुकी हैं. निर्मला देवी ने कहा कि उनकी बेटी के घर पर ईडी की कार्रवाई इसलिए हो रही है, ताकि लोकसभा चुनाव से पहले उनका मनोबल तोड़ा जा सके।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story